दिपावली पर जुआ खेलना कब शुरु हुआ? खेलने से शुभ होगा या अशुभ? जानिए सब कुछ

 
दिपावली पर जुआ खेलना कब शुरु हुआ? खेलने से शुभ होगा या अशुभ? जानिए सब कुछ

दिपावली के शुभ अवसर पर सभी लक्ष्मी -गणेश जी की पूजा कर घर में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। यह त्यौहार पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है। सभी चाहतें हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी उनके घर में विराजमान हों, लेकिन आप सभी ने हमेशा देखा और सुना होगा, कि सभी लोग दिपावली पर पूजा के बाद जुआ खेलते हैं। सभी का कहना है कि इस दिन जुवा खेलना शुभ माना जाता है। चाहे किसी भी क्लास के लोग हों, सभी इस दिन जुआ खेलते हैं। अगर कानून की नज़रों से देखा जाए तो जुआं खेलना अवैध है, लेकिन दिपावली जैसे शुभ अवसर पर जब सभी लक्ष्मी-गणेश की जी अराधना करते हैं, तो उस दिन इसे शुभ क्यूं माना गया?

दिवाली पर क्यों खेलते हैं जुआ

दिपावली पर जुआ खेलना कब शुरु हुआ? खेलने से शुभ होगा या अशुभ? जानिए सब कुछ

जुआ एक ऐसी लत है, जिसमें बड़े-से-बड़े लोग बाज़ी हार जाते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, कि भगवान शिव भी एक बार ताश खेलते हुए किसी से हार गए थे। दरअसल हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि दिपावली पर जुवा खेलना शुभ है। इसके पीछे कारण है दिपावली पर मां पार्वती ने भगवान शिव के साथ पूरी रात ताश खेले थे। जिसमें पार्वती जी ने शिव जी को हरा दिया था, लेकिन दोनों खेलकर बहुत खुश हुए और दोनों की प्रेम भावनाएं भी बढ़ गई थी। जिसके बाद मां पार्वती ने कहा कि दिवाली की रात ताश खेलने वाले के घर असीम सुख समृद्धि आएगी, जिसके बाद से सभी दिपावली पर जुआ खेलने लगे। आपको बता दें कि हमारे शास्त्रों में अब तक ऐसा कोई ठोस सबूत तो नहीं मिल सका जिससे शिव-पार्वती जी की ताश वाली कथा की पुश्टी की जा सके। वैसे तो आप सभी को अपनी घर के आस-पास गली-चौराहों पर कुछ लोग जुआ खेलते ज़रुर दिखाई देते होंगे। यह वहीं लोग होतें है जिन्हें इस की लत लग जाती है।

WhatsApp Group Join Now

देखें वीडियो: Diwali पर जुआ खेलना कब शुरु हुआ? खेलने से शुभ होगा या अशुभ? जानिए सब कुछ

लेकिन अगर आप हमारी मानें तो इन सब चीज़ों से अपनी दूरी तय रखें। और दिपावली के खास मौके पर मां लक्ष्मी जी की मन के सच्चे भाव से अराधना करें। हो सकता है कि बिना जुआ खेले ही मां की कृपा से आपके घर में सुख-समृद्धि बरसने लगे।

यह भी पढ़ें: Diwali 2021: सफाई करते वक्त अगर ये 5 चीज़े मिल जाए तो माँ लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

Tags

Share this story