खाने के दौरान थाली में क्यों नहीं रखी जाती हैं तीन रोटियां....जानिए इसके पीछे का कारण
Apr 12, 2022, 13:50 IST
सनातन धर्म में खाने-पीने, सोने-जागने, उठने-बैठने इत्यादि के लिए, अलग-अलग नियम हैं. और कई बातें शुभ-अशुभ भी होती हैं.
आप लोगों ने बड़े-बुजुर्गों से अक्सर सुना होगा कि, 3 बार कोई काम करना शुभ नहीं माना जाता. वहीं 3 अंक को भी शुभ नहीं माना जाता है.
आपने अक्सर ये भी सुना होगा कि किसी को खाने में 3 रोटियां नहीं परोसनी चाहिए. तो आइए आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.
3 रोटी न देने का कारण
- हिन्दू धर्म में थाली में 3 रोटियां परोसना मृतक के भोजन में समान माना जाता है.
- हिन्दू धर्म में जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसके त्रियोदशी संस्कार से पहले उनके नाम भी थाली लगाई जाती है. जिसमें 3 रोटियां रखी जाती हैं.
- मान्यता है कि 3 रोटी वाली थाली मृतक को समर्पित होती है. और इसे सिर्फ थाली परोसना वाला ही देखता है. इसलिए किसी जीवित व्यक्ति को थाली में 3 रोटी रखकर भोजन नहीं परोसना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- सनातन धर्म में ईश्वर की प्रार्थना का महत्व
- वहीं कुछ मान्यताओं के अनुसार यदि कोई व्यक्ति थाली में 3 रोटी परोसकर खा रहा है. तो उसके अंदर शत्रुता का भाव आता है.
- सिर्फ रोटी ही नहीं बल्कि खाने की कोई भी सामग्री 3 नहीं परोसनी चाहिए.
- 3 संख्या को अशुभ माना जाता है. प्राचीन काल से ही ये रिवाज चला आया है कि पूजा इत्यादि में सारे काम जोड़े (2) में होते हैं. 3 संख्या में नहीं.
- इसीलिए कभी भगवान को 3 तरह का प्रसाद इत्यादि नहीं चढ़ाते हैं.
- अगर हम इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो विज्ञान में भी एक साथ 3 रोटियां परोसने को मना किया जाता है.
- विज्ञान के अनुसार व्यक्ति को एक बार में अधिक भोजन नहीं करना चाहिए, बल्कि थोड़ा थोड़ा करके खाना चाहिए.
- इसीलिए एक सामान्य व्यक्ति के लिए 1 कटोरी डाल, सब्जी, चावल और 2 रोटियां पर्याप्त मानी जाती हैं.