Workship Rules: पूजा-पाठ के दौरान कलश के ऊपर क्यों रखा जाता है नारियल, ये है वजह

 
Workship Rules: पूजा-पाठ के दौरान कलश के ऊपर क्यों रखा जाता है नारियल, ये है वजह

Workship Rules: हिंदू धर्म में ईश्वर की पूजा पाठ का विशेष महत्व है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति नित्य भगवान जी की पूजा करता है, उसके जीवन में सदा खुशहाली बनी रहती है. इसी तरह से ईश्वर की पूजा करते समय कुछ एक बातों और नियमों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. ऐसे में यदि आप भी भगवान की पूजा सुबह शाम करते हैं,

ये भी पढ़े:- गणेश जी के विसर्जन से पहले कर लें यह काम, जीवन में दुबारा लौट आएंगी खुशियां

तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको ये बताएंगे कि क्या आप जानते हैं कि व्रत या त्योहार पर क्यों कलश के ऊपर नारियल रखकर कलश की स्थापना हिंदू धर्म में की जाती है. अगर आपको भी इसकी जानकारी नहीं हैं, तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Workship Rules: पूजा-पाठ के दौरान कलश के ऊपर क्यों रखा जाता है नारियल, ये है वजह

कलश के ऊपर क्यों रखा जाता है नारियल, ये है कारण

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, नारियल का प्रतीक गणेश जी को माना जाता है. और नारियल के भीतर का सफेद हिस्सा व जल चंद्रमा का प्रतिनिधि है. इतना ही नहीं, नारियल में त्रिदेवों का वास माना जाता है. ऐसे में जब भी कोई विशेष त्योहार या व्रत और पूजा आदि होती है,

Workship Rules: पूजा-पाठ के दौरान कलश के ऊपर क्यों रखा जाता है नारियल, ये है वजह

तब कलश के ऊपर नारियल को रखकर हिंदू देवी देवताओं को आमंत्रित करते हैं, ताकि आपके किसी मंगल काम में रुकावट ना आने पाएं. नारियल को कलश के ऊपर रखने पर आपको पूजा का पूर्ण प्रतिफल प्राप्त होता है. इतना ही नहीं, नारियल का इस्तेमाल करने से आपके घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां भी दूर हो जाती हैं.

Workship Rules: पूजा-पाठ के दौरान कलश के ऊपर क्यों रखा जाता है नारियल, ये है वजह

साथ ही नारियल आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के प्रतीक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, ध्यान रहे कि नारियल को कलश के ऊपर रखते समय कलश को पूजा करने वाले के सामने रखना चाहिए, ताकि उसका प्रतिफल मिल सके और आपकी पूजा सफल हो सके.

Tags

Share this story