सितारों का इस्तेमाल कर एलियंस करते है एक-दूसरे से संपर्क! स्टडी में दावा
बचपन में तारों (Stars) को देखकर मन में हमेशा हम सभी के मन में अनेकों प्रश्न उठते थे और कई कविताएं तारों-सितारों पर हम सबने पढ़ी होगी लेकिन इसके इतर अब एक नई स्टडी में अनोखी थिअरी सामने आई है, जिसके मुताबिक अगर ब्रह्मांड में अडवांस्ड एलियन (Aliens) रहते हैं, तो हो सकता है कि वे एक-दूसरे से बात करने के लिए तारों का इस्तेमाल करते हों और हम इसे समझ नहीं पाते.
'सीक्रेट मेसेज भेजते हैं एलियन'
दरअसल आईएफएल साइंस की खबर के मुताबिक, इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के क्वॉन्टम फिजिसिस्ट टेरी रुडॉल्फ का कहना है कि entangled photons या quantum Entanglement तब बनते हैं, जब रोशनी के लिंक्ड पार्टिकल एक-दूसरे पर असर डालते हैं. इसमें इनकी दूरी मायने नहीं रखती.
टेरी का कहना है कि इस तरह एलियन ब्रह्मांड में संपर्क करते हैं. वे सितारों से निकलने वाली रोशनी में फोटॉन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कोई इन संकेतों को समझ नहीं सकता. वे इन्हें छिपा भी लेते हैं. बाहर से देखने वालों को ये सामान्य लगता है. हालांकि इसमें दिलचस्प बात यह है कि ऐल्बर्ट आइंस्टाइन इस थिअरी को खारिज कर चुके हैं लेकिन वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मुमकिन है या नहीं.
कैसे संपर्क करते हैं एलियन?
रिपोर्ट के मुताबिक, जब लेजर बीम को क्रिस्टल से पास कराया जाता है, तब एंटैंगलमेंट होता है. फोटॉन बंट जाते हैं और एंटैंगल्ड फोटॉन का जोड़ा बनता है. स्टडी के मुताबिक, ये फोटॉन अरबों प्रकाशवर्ष तक ट्रैवल करते हैं और इस दौरान एक-दूसरे पर quantum coherence का प्रभाव डालते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: UFO हैं Aliens के ड्रोन जिससे वो हम पर रखते हैं नज़र, अमेरिकी एक्सपर्ट ने किया दावा