Human Brain: शोध के जरिये मानसिक विकारों का मिलेगा इलाज, चूहों पर किया गया प्रयोग, जानें क्या रहा रिजल्ट
Human Brain: टेक्नोलॉजी और विज्ञान के तेजी से हो रहे विकास से मेडिकल फील्ड में भी तेजी आई है. वैज्ञानिकों ने एक शोध किया है जिसमें इंसान के ब्रेन सेल्स को चूहों के दिमाग में ट्रांसप्लांट किया. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इससे अब मानसिक विकारों का इलाज मिलेगा.
अगर ये शोध सफल हो गया तो कई मरीजों को मानसिक विकारों का सही और सफल इलाज मिल जाएगा. मेडिकल साइंस हमेशा से चूहों पर सभी शोध करती आई है. अब इंसान के दिमाग से जुड़ी समस्याओं का भी इलाज चूहों के जरिये ही मिल पाएगा.
Human Brain cells को चूहों के दिमाग में किया ट्रांसप्लांट
वैज्ञानिकों ने न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर को गहराई से समझने और कई मानसिक विकारों का इलाज खोजने के लिए एक शोध किया है. इस शोध में जैसे-जैसे चूहे बड़े बड़े हुए, मानव न्यूरॉन्स ने चूहों के दिमाग में काम करना शुरू कर दिया और कई ब्रेन सर्किट बनाए. इस प्रयोग से न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर को गहराई से समझने में मदद मिलेगी.
नवजात मस्तिष्क में जैसे-जैसे दिमाग विकसित होता है, ज्यादा बेहतर तरीके से कनेक्शन बनाते हैं. दो या तीन दिन के चूहों के बच्चों में मानव मस्तिष्क कोशिकाओं के बंडल को ट्रांसप्लांट किया गया. शोधकर्ताओं का कहना है कि अब मानव मस्तिष्क से टिशू निकाले बिना, स्वस्थ मस्तिष्क के विकास के साथ-साथ, मस्तिष्क विकारों का अध्ययन कर सकते हैं. इस नए मंच के इस्तेमाल से न्यूरोसाइकिएट्रिक विकारों के लिए नई दवाएं और जीन थेरेपी को टेस्ट भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: SpaceX Journey: क्या है स्पेस एक्स? जानें इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें