अनजाने में छोटी बच्ची की ढूंढ लिया कुछ ऐसा जिससे NASA भी रह गया हैरान

 
अनजाने में छोटी बच्ची की ढूंढ लिया कुछ ऐसा जिससे NASA भी रह गया हैरान

सात एस्टेरॉइड्स की खोज करने वाली सात साल की ब्राजीलियाई लड़की निकोल ओलिविएरा (Nicole Oliviera) को दुनिया की सबसे कम उम्र की एस्ट्रोनॉमर नामित किया गया है। निकोल का अंतरिक्ष और खगोल विज्ञान (Space and Astronomy) के प्रति इंटरेस्ट तब शुरू हुआ जब वह महज दो साल की थी।

जब निकोल ओलिविएरा दो साल की थी, तब उसने अपनी मां से एक स्टार की मांग की थी, जब वह स्टार्स पर रिसर्च कर रही थी तो वह स्टॉराइड्स को खिलौना समझ बैठी थी।

निकोल ने 'Asteroid Hunt' सिटिजन साइंस प्रोग्राम में हिस्सा लिया, जो अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय खोज सहयोग (International Astronomical Search Collaboration) द्वारा चलाया जाता है और इसमें नासा (NASA) भी शामिल है। ब्राज़ीलियाई समाचार एजेंसी R7 के अनुसार, कम उम्र में ओलिविएरा का खगोल विज्ञान के प्रति जुनून कई गुना बढ़ गया है।

WhatsApp Group Join Now

विश्व की सबसे कम उम्र की एस्ट्रोनॉमर

ओलिवेरा को हाल ही में ब्राजील के विज्ञान, प्रौद्योगिकी मंत्रालय और खगोल विज्ञान व वैमानिकी पर इनोवेशन के पहले अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोलने का मौका भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Aliens On Earth: धरती पर उतरेंगे 7 फीट लंबे एलियन, छिड़ सकती है जंग, टाईम ट्रैवलर ने दी चेतावनी

Tags

Share this story