Ingenuity Helicopter: NASA की कामयाबी के पीछे भारतीय मूल के वैज्ञानिक का दिमाग, जानिए यहां...
नासा (NASA) ने मंगल (Mars) ग्रह पर इतिहास रच दिया है. लंबे समय से इनजेन्यूटी हेलिकॉप्टर को मंगल पर उड़ाने की तैयारी चल रही थी, जो सोमवार को सफल हो गई है. Ingenuity Helicopter ने 30 सेकेंड की सफल उड़ान भरी. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ जब दूसरे ग्रह पर मौजूद किसी हेलिकॉप्टर या रोटरक्राफ्ट (Rotorcraft) को धरती (Earth) से कंट्रोल किया गया.
बॉब बलराम ने बनाया Ingenuity Helicopter
बता दें कि इनजेन्यूटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Helicopter) के पीछे भारतीय मूल के वैज्ञानिक बॉब बलराम (Bob Balaram) का दिमाग है. बॉब मार्स मिशन (Mars Mission) के चीफ इंजीनियर (Chief Engineer) हैं. इनजेन्यूटी हेलिकॉप्टर को बॉब बलराम ने ही बनाया है. बॉब बलराम NASA के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (Jet Propulsion Laboratory) में काम करते हैं.
30 सेकेंड की भरी उड़ान
बॉब बलराम ने बताया कि मंगल (Mars) पर नासा (NASA) के इनजेन्यूटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Helicopter) को उड़ाना ठीक वैसा था जैसा राइट ब्रदर्स (Wright Brothers) के लिए पहली बार एयरप्लेन उड़ाना था. राइट ब्रदर्स के एयरप्लेन ने तो पहली बार में सिर्फ 120 फीट की ऊंचाई पर 12 सेकेंड के लिए उड़ान भरी थी जबकि इनजेन्यूटी हेलिकॉप्टर 30 सेकेंड के लिए मंगल पर उड़ा.
कौन हैं बॉब बलराम
बॉब बलराम नासा (NASA) के जेपीएल (JPL) में बीते 35 साल से रोबोटिक्स टेक्नोलॉजिस्ट (Robotics Technologist) भी हैं. उन्होंने ऋषि वैली स्कूल (Rishi Valley School) से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने आईआईटी मद्रास (IIT Madras) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) की. बॉब ने आईआईटी मद्रास से ही MS भी किया है.
इसके बाद बॉब ने अमेरिका में न्यूयॉर्क के Renseller Polytechnic Institute से कंप्यूटर एंड सिस्टम इंजीनियरिंग विषय में स्नातक किया. फिर वहीं से पीएचडी भी की.
यह भी पढ़ें : NASA ने रचा इतिहास, पहली बार दूसरे ग्रह पर हेलीकाप्टर ने भरी उड़ान