NASA News: इस महीने बिना दूरबीन के देख सकेंगे कई अद्भुत नजारे, नासा ने दी जानकारी
NASA News: खगोलविदों के लिए मई माह कई रोचक अनुभव लेकर आ रहा है. बता दें कि पिछले काफी समय से शुक्र ग्रह आसमान में लगातार अपनी दिशा बदलते हुए ऊपर की ओर जा रहा है. मई माह में यह भी अंतरिक्ष में अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच जाएगा जहां इसे बिना किसी दूरबीन की सहायता के देखा जा सकेगा. इस समय अंतरिक्ष से पूरे ब्रह्माण्ड का बहुत ही अद्भुत दृश्य दिखाई देगा.
इसके अलावा आपको दो आकाशगंगाएं भी दिखाई देंगी. यदि आप किसी ऐसे स्थान (जैसे जंगल या सुदूर गांव) पर जाए जहां बिल्कुल रोशनी न हो तो दक्षिण दिशा में आपको बिना किसी दूरबीन या अन्य उपकरण के ही दो आकाशगंगाएं दिखाई देंगी. ये दोनों ही बौनी आकाशगंगाएं हैं जो हमारी मिल्की वे आकाशगंगा की परिक्रमा कर रही है.
NASA ने जारी की लिस्ट
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए इस महीने घटने वाली प्रमुख खगोल घटनाओं की एक लिस्ट भी जारी की गई है जो इस प्रकार है...
- 5 मई को पूर्णिमा पर खंडग्रास चंद्रग्रहण होगा। यह विश्व के अधिकतर हिस्सों में दिखाई देगा, यद्यपि भारत में यह दृश्य नहीं होगा।
- 13 मई को सूर्योदय से कुछ घंटे पहले ही शनि ग्रह चंद्रमा के साथ उदय होगा। अतंरिक्ष के सितारों के नजारे देखने वालों के लिए यह एक अद्भुत नजारा होगा।
- 17 मई को चंद्रमा गुरु ग्रह के साथ उदय होता हुआ दिखाई देगा। इस घटना को कई दक्षिण अमरीकी राज्यों में सुबह के समय स्पष्ट तौर पर देखा जा सकेगा।
- 22 से 24 मई तक सूर्यास्त के बाद चंद्रमा, शुक्र और मंगल ग्रह पश्चिमी दिशा में एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे। चन्द्रमा दोनों ग्रहों के बीच दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें: Mars के निचले इलाकों में मिले पानी के सबूत, चीन के मार्स रोवर ज़ुरॉन्ग ने जुटाए आंकड़ें