पौधे सीसे की जहरीली गैस को अवशोषित कर लेते हैं : अध्ययन

 
पौधे सीसे की जहरीली गैस को अवशोषित कर लेते हैं : अध्ययन

हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि पौधे (Plants) कार्बन डाइऑक्साइड की तरह वायुमंडल (Atmosphere) से जहरीली सीसे की गैस (Mercury Gas) को अवशोषित करते हैं और उसे जमीन के अंदर पहुंचा कर प्रदूषण कम करने में मदद करते हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ मुसाचैसेट्स लॉवेल के शोधकर्ताओं का कहना है कि इसमें पौधों में सीसा हटाने की प्रक्रिया उसी तरह की है जैसे वे कार्बन उत्सर्जन को अवशोषित करते हैं. हर साल सैंकड़ों टन की मात्रा में सीसा गैस के रूप में वायुमंडल में उत्सर्जित होता है.

मछलियो में जाता है

जब पौधे की पत्तियां उससे झड़कर अलग हो जाती हैं, तब सीसा इन्हीं पत्तियों के जरिए मिट्टी में मिल जाता है जहां से वह बड़ी मात्रा में पानी में बह जाता है. पानी में बहकर यह मछलियो में जाता है और उन मछलियों को खाने वाले जीवों और इंसानों में पहुंचकर उन्हें नुकसान पहुंचाता है. लेकिन कई बार ये उद्योगों से सीधे पानी में पहुंचता है जहां से मछलियों के जरिए खतरनाक स्तरों में इसांनों में चला जाता है.

WhatsApp Group Join Now

विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक मानवों को सीसे का कोई भी सुरक्षित स्तर नहीं हैं, लेकिन यह उत्खनन, कोयला जलाने जैसी कई उद्योग प्रक्रियाओं के जरिए वायुमंडल में पहुंच जाता है. शोधकर्ताओं ने लिखा कि पेड़-पौधों की वजह से वैश्विक वायुमंडलीय सीसे का दबाव 660 मिलियन ग्राम तक कम हो जाता है और  इसकी वजह से दुनिया के महासागरों में यह कम पहुंच पाता है. नहीं तो बिना पेड़-पौधों के यह 960 मिलियन ग्राम तक जमा हो सकता है.

 88 प्रतिशत सीसा पौधों में

शोधकर्ताओं ने पाया कि पौधों में पाया जाने वाला  88 प्रतिशत सीसा पौधों के पत्तियों में पाया जाता है जो वायुमंडल की गैसीय सीसे से आता है. दुनिया भर में पेड़ पौधे हर साल 1300 टन का सीसा अवशोषित कर सकते हैं जिसका 60 से 90 प्रतिशत सीसा जमीन पर जमा हो जाता है. लेकिन यदि ये सीधा पानी में,यानि नदी या समुद्री इलाकों में चला गया तो बहुत खतरनाक हो जाता है.

यह भी पढ़ें : Asteroid 2021 AF8: धरती के पास से गुजरेगा ऐस्टरॉइड, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

Tags

Share this story