Science behind the kiss: एक किस से इतनी मांसपेशियां होती हैं सक्रिय! जानिए यहां...

 
Science behind the kiss: एक किस से इतनी मांसपेशियां होती हैं सक्रिय! जानिए यहां...

एक किस (kiss) आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है इसका आप अंदाज भी नहीं लगा सकते हैं. आप ये जानकर दंग रह जाएंगे कि 10 सेकंड की 'किस' में 8 करोड़ बैक्टीरिया (Bacteria) एक दूसरे से शेयर होते हैं. ऐसा हमारा नहीं वैज्ञानिकों का कहना है.

किस का क्या है विज्ञान?

Kiss के पीछे का विज्ञान कहता है कि भले ही इस काम में बैक्टीरिया का लेना-देना हो जाए लेकिन ये दोनों के लिए फायदेमंद भी हैं. हमारे दिमाग के एक बड़े हिस्से को सक्रिय कर देता है. इससे अचानक ही हमारा दिमाग एक्टिव होकर काम पर लग जाता है. यह सोचने लगता है कि आगे क्या हो सकता है. किस का असर कुछ इस तरह होता है कि हमारे शरीर के हार्मोन और न्यूरोट्रांसमीटर घिरनी की तरह घूमने लगते हैं. हमारी सोच और इमोशन पर असर पड़ना शुरू हो जाता है.

किसिंग से कैलोरी बर्न होती है

जब आप किस करते हैं तो औसत 9 मिलीग्राम पानी, .7 मिलीग्राम प्रोटीन, .18 मिलीग्राम ऑर्गेनिक कंपाउंड्स, .71 मिलीग्राम अलग अलग तरह के फैट्स और .45 मिलीग्राम सोडियम क्लोराइड का आदान प्रदान होता है. किसिंग कैलोरी को बर्न करने का काम भी करती है. किस करने वाला जोड़ा 2 से 26 कैलोरी प्रति मिनट खर्च करता है साथ ही करीब 30 अलग तरह की मांसपेशियों का इस्तेमाल होता है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में भी जान लेना चाहिए, जो इस प्रकार हैं-

किस करने के ये हैं नुकसान

  • किस करने का सबसे बड़ा नुकसान है कि इससे कुछ बीमारियां आसानी से फैल सकती हैं
  • गले और नाक से निकले ड्रॉपलेट से
  • कुछ इन्फेक्टेड ड्रॉपलेट हवा में भी होते हैं. जब संक्रमित ड्रॉपलेट को आप सांस के माध्यम से अंदर ले जाते हैं तो आप बीमार हो सकते हैं. 
  • नाक और गले से कुछ संक्रमित कण अपने छोटे आकार के कारण लंबे समय तक हवा में रह सकते हैं. उन्हें ड्रॉपलेट नुक्लेय कहा जाता है जो सीधे फेफड़ों में प्रवेश कर बीमारी का कारण बन सकते हैं.
  • इससे कई तरह के इंफेक्शन भी होते हैं. 

यह भी पढ़ें-Nasa Rover Technology: नासा बना रहा हवा रहित साइकिल के पहिए, जानिए यहां…

Tags

Share this story