Iceland volcano: ज्वालामुखी पर हॉट डॉग पका कर खा रहे वैज्ञानिक, वीडियो हुआ वायरल

 
Iceland volcano: ज्वालामुखी पर हॉट डॉग पका कर खा रहे वैज्ञानिक, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में आइसलैंड में फटे ज्वालामुखी को देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. ज्वालामुखी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बीच आइसलैंड से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह वीडियो किसी और की नहीं बल्कि वहां पर मौजूद वैज्ञानिकों की है.

दरअसल ये वैज्ञानिक खाने के लिए अपने साथ बन और चिकेन सॉस लाए थे. उन्होंने बन और सॉसेज को गर्म लावे पर ही ग्रिल किया. फिर उसे बन में लगाया और टोमैटो सॉस के साथ खाने लगे. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/JointCyclone/status/1374506609993338884?s=20

आपको बता दें कई सवालों और भ्रम की स्थिति में घिरे इस जगह पर वैज्ञानिकों की एक टीम मौजूद है, जो सैकड़ों साल से शांत पड़े ज्वालामुखी के फटने के वजह क्या है इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान वैज्ञानिकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JointCyclone/status/1374513178558668806?s=20

उल्लेखनीय है कि Iceland के दक्षिण-पश्चिम में स्थित माउंट Mount Fagradalsfjall में पहला विस्फोट सात दिन पहले हुआ. तब से अब तक लगातार इस ज्वालामुखी से लावा बाहर निकल रहा है.

https://twitter.com/JointCyclone/status/1374403715679973385?s=20

माउंट फैगराडैल्सफाल (Mount Fagradalsfjall) ज्वालामुखी फटने की वजह से 1640 फीट ऊंची लावे की आकृति बन गई है.

यह भी पढ़ें-एस्ट्रॉएड के हमले में डायनासोर तो मर गए, लेकिन मगरमच्छ बच गए, जानिए कैसे…

Tags

Share this story