डायनासोर (Dinosaur) के पेट से मिला पत्थर, वैज्ञानिक हुए हैरान, जानें क्या है वजह

 
डायनासोर (Dinosaur) के पेट से मिला पत्थर, वैज्ञानिक हुए हैरान, जानें क्या है वजह

वैज्ञानिको को हाल ही में किए एक शोध में डायनासोर के पेट से ऐसा कुछ मिला है जिसे देखकर वह दंग हो गए हैं. करोड़ों साल पहले डायनासोर (Dinosaur) के पेट में भी स्टोन्स मिलते थे. इतना ही नहीं, जब डायनासोर दर्द में होते थे तब वह एक बार में 1000 किलोमीटर तक चले जाते थे.

दरअसल ये उनका एक तरह का इलाज था. पेट में स्टोन हो जाने पर ये दर्द में जरूरत से ज्यादा चलते थे. इसके बाद वो जहां भी जाते थे वहां अपने मल या उल्टी के साथ पेट का स्टोन निकाल देते थे. अब इतने सालों बाद वैज्ञानिकों को ये पत्थर मिले हैं.

गुलाबी रंग के पत्थर

वैज्ञानिकों को मिले पत्थर का रंग गुलाबी भूरी रंगत का है. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा कि ये अमेरिका के विस्कॉन्सिन से 1000 किलोमीटर दूर स्थित व्योमिंग में ये पत्थर मिले. माना जा रहा है कि डायनासोर विस्कॉन्सिन से व्योमिंग तक गए थे. वहां दोनों जगहों के रास्ते में इनके पैरों के निशान और जुरासिक काल से संबंधित प्रमाण भी मिले हैं.

WhatsApp Group Join Now

न्यूयॉर्क स्थित आडेल्फी यूनिवर्सिटी (Adelphi University, New York) के बायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल डेमिक के अनुसार, डायनासोर के पेट के पत्थरों को गैस्ट्रोलिथ्स (Gastroliths) कहते हैं. कई बार डायनासोर पत्थरों को खाकर अपने पेट में मौजूद खाने को पचाते थे. ये पत्थर पेट में जाकर ग्राइंडर का काम करते थे. 

यह भी पढ़ें : पौधे सीसे की जहरीली गैस को अवशोषित कर लेते हैं : अध्ययन

Tags

Share this story