05 गेंदबाज जिनके नाम है सबसे तेज गेंद डालने का विश्व रिकॉर्ड, भारत के कितने खिलाड़ी?
क्रिकेट में सबसे ज्यादा खौफ तेज गेंदबाज का ही रहता है क्योंकि स्पिनर सिर्फ आउट कर सकता है लेकिन तेज गेंदबाज आपके शरीर का भी नुकसान कर सकता है।
आज हम आपको उन 05 गेंदबाज के बारें में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी गति से बल्लेबाजो को चकमा दिया है। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कितने भारतीय हैं।
5 वें नंबर पर जेफरी थॉमसन है। जिसने 160.6 km/h की गति से गेंद फेंककर उस दौर में नया कीर्तिमान स्थापित किया था।
चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टैट है। जिसने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 160.7 km/h की गति से गेंदबाजी किए थे।
तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टैट ही आते है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टैट ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 km/h की गति से गेंद फेंककर बल्लेबाज को दुविधा में डाल दिया था।
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाज ब्रेट ली ने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.1 किमी/प्रतिघंटा की गति से गेंद फेंकी थी।
पहले नंबर पर रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने वाले पाकिस्तान के शोयब अख्तर है। इस गेंदबाज ने 2003 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 km/h की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। शोएब का यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज है।
इस लिस्ट में कई दिग्गज तेज गेंदबाज शामिल नहीं है। जबकि भारतीय टीम का भी कोई तेज गेंदबाज इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रहा है।