IPl AUCTION 2022: नीलामी के बाजार में इन 3 भारतीय दिग्गजों का खत्म हो सकता है करियर,नहीं मिल रहा कोई खरीददार

 
IPl AUCTION 2022: नीलामी के बाजार में इन 3 भारतीय दिग्गजों का खत्म हो सकता है करियर,नहीं मिल रहा कोई खरीददार

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी और मंहगी टी20 क्रिकेट लीग के अगले साल होने वाले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। आईपीएल नए खिलाड़ियों के भविष्य को तय कर रहा है। वहीं कई खिलाड़ी आईपीएल की गिनती में भी नहीं रहते हैं। इस बार आईपीएल के इस सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में 8 पुरानी टीमों के अलावा 2 नई टीमें भी शामिल होने जा रही है।

https://twitter.com/IPL/status/1452560956249104386?t=b7YYe4-_xIdbb4h6R8Vxyw&s=19

ऐसे में ऑक्शन का क्रेज काफी शानदार तरीके से बढ़ गया है। ऑक्शन में देश-विदेश के सैकड़ो खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। आपको हम बताते हैं भारत के वो 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनको इस बार ऑक्शन में शायद ही मिलेगा कोई खरीददार

सुरेश रैना
IPL में जब भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का जिक्र होता है तो अचानक धोनी जडेजा के अलावा रैना का भी जिक्र हो जाता है। रैना आईपीएल के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। इस सीजन सुरेश रैना बेहतर नहीं खेल सके। पिछले सीजन की तरह इस बार भी सुरेश रैना ऑक्शन में तो उतरेंगे, लेकिन हो सकता है कि उन्हें कोई टीम खरीदने में दिलचस्पी ही नहीं दिखाएं।

WhatsApp Group Join Now

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के परफॉर्मेंस को देखना हो तो भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी परफॉर्मेंस नहीं बल्कि आईपीएल में देखिए। कार्तिक एक शानदार खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक IPL में निरंतर किसी ना किसी टीम का हिस्सा रहे हैं, जो पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राईडर्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया। हालांकि पिछले सीजन में इनके परफॉर्मेंस को देखने के बाद लग रहा है शायद ही कोई टीम अपने पाले में शामिल करें।

केदार जाधव
भारत के लिए मध्यक्रम में कई मैच खेलने वाले केदार जाधव का आईपीएल के करियर इतना ज्यादा खास नहीं रहा है। पिछले कई सीजन में जाधव ने काफी निराश किया है। आईपीएल के ऑक्शन में उन पर कोई भी टीम दांव लगाने के बारे में नहीं सोचेगी।

https://youtu.be/NdD8T-9QiCE

ये भी पढ़ें: IPL 2022 Retention Analysis: मुंबई ने इशान को छोड़ की गलती तो जानिए कहां किस टीम से हुई गलती?

Tags

Share this story