20-20 वर्ल्ड कप: भारत को हराने के लिए पाक ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय को मात देने वाले कप्तान को टीम में शामिल किया

 
20-20 वर्ल्ड कप: भारत को हराने के लिए पाक ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय को मात देने वाले कप्तान को टीम में शामिल किया

न्यूजीलैंड- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के द्वारा पाकिस्तानी दौरा रद्द होने के बाद पाकिस्तान का पूरा ध्यान 20-20 वर्ल्ड कप को जीतना है। पाकिस्तान इस सब का आरोप भारत पर ही लगा रहा है। इसलिए उनका मुख्य मकसद भारत को हराना है।

20 -20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान टीम है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेंगी। आईसीसी 20-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में बदलाव के लिए देशों को ICC के तरफ से 10 अक्टूबर 2021 तक का समय मिला है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम में 3 बदलाव किए। इसमें खास बदलाव यह है कि उसने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को मात देने वाले कप्तान सरफराज अहमद को भी टीम में शामिल किया है। साथ ही आजम खान, मोहम्मद हसनैन और खुशदिल शाह की जगह पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, फखर जमां और हैदर अली को शामिल किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

टी20 वर्ल्ड कप के लिए यह है पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर)), शाहीन शाह अफरीदी, सोहैब मकसूद। रिजर्व खिलाड़ी: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर

https://youtu.be/f_7Tz6IMgzg

ये भी पढ़ें: IPL 2021: आखिरकार रोहित शर्मा ने मुंई इंडियंस के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर तोड़ी चुप्पी

Tags

Share this story