37th National Games: नेशनल गेम्स के 37वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में PM मोदी ने की शिरकत, कहा- भारत खेलों में नई उचाइयां छू रहा
37th National Games: खेलों के नेशनल गेम्स के 37वें सीजन का आगाज 25 अक्टूबर से हो चुका है. नेशनल गेम्स की आधिकारिक ओपनिंग सेरेमनी गुरूवार 26 अक्टूबर को गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई. यहाँ पीएम मोदी शाम करीब 6:45 बजे स्टेडियम पहुंचे.
पीएम मोदी को राष्टीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गेम्स की मशाल दी. पीएम ने मशाल को मंच पर स्थापित किया, जिसके बाद दर्शकों को संबोधित भी किया.
मोदी बोले- भारतीय एथलीटों ने सारे रिकॉर्ड तोड़े
प्रधानमंत्री मोदी ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, ये खेल ऐसे समय में आयोजित हो रहे हैं जब भारत सफलता की और नई ऊंचाइयां को छू रहा है. जो पिछले 70 साल में नहीं हुआ वह इस बार हमने एशियाई खेलों में होते हुए देखा. इस बार हमारे एथलीटों ने 70 से ज्यादा पदक जीतकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
पीएम ने आगे कहा, आज भारत की गली-गली, कोने-कोने में टैंलेट की कमी नहीं है. आज हमें एक कमी खलती थी कि इंटरनेशनल इवेंट की मेडल टेली में हमारा देश बहुत पीछे रह जाता हैं.
पीएम ने रथ पर लगाया स्टेडियम का चक्कर
पीएम नरेंद्र मोदी शाम लगभग 6:45 बजे स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने रथ पर खड़े होकर स्टेडियम के पूरा चक्कर लगाया. स्टेडियम में घूमने के बाद पीएम स्टेज पर पहुंचे. स्टेज पर पहुँचने पर पीएम को गोवा की स्पेशल शॉल पहनाई गई.
Inaugurating the 37th National Games in Goa. It celebrates India's exceptional sporting prowess. https://t.co/X0Q9at0Oby
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2023
गोवा को मिली पहली मेजबानी
नेशनल गेम्स गोवा के पांच शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं. इस बार गोवा पहली बार नेशनल गेम्स की मेजबानी निभा रहा है. गोवा में गेम्स के कुल 45 इवेंट्स होंगे, हालाँकि साइकिलिंग और गोल्फ गेम्स के मुकाबले दिल्ली में होंगे.
इन नेशनल गेम्स में कुल 47 इवेंट्स होंगे. इनमें दस हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इन खेलों में भारत के विभिन्न राज्यों की टीमों के अलावा इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की खेल टीम और सर्विसेज भी हिस्सा लेती हैं.
99 साल से खेले जा रहें है नेशनल गेम्स
इस बार नेशनल गेम्स का 37वां संस्करण आयोजित हो रहा है. यह गेम्स 99 सालों से खेले जा रहे हैं, हालाँकि यह कभी भी लगातार नहीं खेले गए. बीच-बीच में इन गेम्स में कुछ साल का ब्रेक होता रहा है. पहली बार गेम्स का आयोजन 1924 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था.