Sachin Tendulkar Records: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम कुछ अनोखे रिकॉर्ड, जिनके आसपास नहीं टिकता कोई बल्लेबाज

 
sachin

Sachin Tendulkar Records: क्रिकेट जगत के महान दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का जिक्र होते ही हर खेल प्रेमी के जहन में तमाम रिकॉर्ड सामने आते हैं, जिनका टूटना शायद बेहद मुश्किल लगता है. सचिन ने अपने करीब 23 वर्षीय लंबे खेल करियर में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. उनके रिकॉर्ड्स के आगे आज भी दुनिया का हर कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं टिकता.

आज हम आपको बताएंगे कि सचिन ने अपने खेल जीवन में कितने वनडे और टेस्ट मुकाबले खेले. उन्होंने सेंचुरी से लेकर शतकों के मामले में भी विश्व रिकॉर्ड बना दिया, जो हर किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना बेहद कठिन होगा. 

सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड्स जो कर देंगे हैरान 

1. सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट टूर्नामेंट के क्रिकेट में रेकॅार्ड 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 50 से ज्यादा शतक जमाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. 

WhatsApp Group Join Now

2. तेंदुलकर ने 200 मैच टेस्ट की 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं. वे टेस्ट खेल में 15000 रन बनाने वाले इकलौते मात्र खिलाड़ी हैं. 

3. टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में नंबर 2 पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (13378) और नंबर 3 पर साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस (13289) हैं. 

4. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 1989 में डब्लयू किया था, जबकि 2013 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.  वे 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं.

sachin
image credit : ICC

सचिन के वनडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्स  

1. सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 1989 में वनडे में डेब्यू किया था. उसके बाद से लेकर साल 2012 तक उन्होंने 463 मैच खेले, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 

2. सचिन ने इन सभी मैकाबलों की 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. वह वनडे में 18000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. 

3. उन्होंने अपने के करियर के दौरान 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए. सचिन वनडे क्रिकेट में सर्वोधिक शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 

4. वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने में श्रीलंका के कुमार संगकारा दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं. फिलहाल सचिन के रिकॉर्ड के नजदीक कोई भी नहीं है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाउंड्री

बता दें तेंदुलकर ने अपने खेल करियर में 200 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 फिफ्टी जमाई. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इन्होंने सफेद जर्सी में खेलते हुए 2,127 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया है, जिसमें 2058 चौके और 69 छक्के शामिल रहे.

sachin
image credit : ICC

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा खेलने का रिकॉर्ड

तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. सचिन ने अपने अंतराष्टीय करियर में कुल 6 वर्ल्ड कप खेले और अंतिम विश्व कप में वह टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में भी सक्सेस रहे. सचिन ने अपना पहला विश्व कप 1992 में खेला था. इसके बाद इन्होंने 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप टीम में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें: AUS vs NED: वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हराया


 

Tags

Share this story