ICC World test Championship में सबसे ज्यादा रनों की झड़ी लगाने वाले 5 बल्लेबाज़, जानिये कौन भारतीय है शामिल

 
ICC World test Championship में सबसे ज्यादा रनों की झड़ी लगाने वाले 5 बल्लेबाज़, जानिये कौन भारतीय है शामिल

ICC World Test Championship की शुरूआत अगस्‍त 2019 में हुई थी और अब 2021 में फाइनल मुकाबला भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेल जा रहा है.

लेकिन खराब मौसम की वजह से पहले और चौथे दिन के मैच पर पानी फिर गया है हालाँकि कौन जीतेगा इसका नतीजा तो पांचवें दिन के अंत तक ही पता चल पाएगा.

लेकिन उससे पहले हम आपको उन टॉप-5 बल्‍लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍होंने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2019-21 में सबसे ज्‍यादा रन बनाए.

मार्नस लाबुशेन

ICC World test Championship में सबसे ज्यादा रनों की झड़ी लगाने वाले 5 बल्लेबाज़, जानिये कौन भारतीय है शामिल
Credit - Twitter

ऑस्‍ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के दमदार बल्‍लेबाज मार्नस लाबुशाने आईसीसी डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं.

WhatsApp Group Join Now

मार्नस लाबुशेन ने 13 मैचों की 23 पारियों में 72.80 की औसस से 1675 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं

जो रूट

ICC World test Championship में सबसे ज्यादा रनों की झड़ी लगाने वाले 5 बल्लेबाज़, जानिये कौन भारतीय है शामिल
image credit: Joe Root/twitter

इस महान रिकॉर्ड की सूची में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दूसरे नंबर पर हैं.

उन्होंने 20 मैचों की 37 पारियों में से 1660 रन बनाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. साथ ही इन परियों में इनका औसत 47.42 का रहा है.

स्‍टीव स्मिथ

ICC World test Championship में सबसे ज्यादा रनों की झड़ी लगाने वाले 5 बल्लेबाज़, जानिये कौन भारतीय है शामिल
image credits: Twitter

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने डब्‍ल्‍यूटीसी के टॉप-5 में शामिल बल्‍लेबाजों में सबसे कम टेस्‍ट खेले है,लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

स्मिथ ने 13 टेस्‍ट की 22 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 1341 रन बनाए है जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं.

और साथ ही इन परियों में स्‍टीव स्मिथ की औसत 63.85 की शानदार औसत रही है.

बेन स्टोक्स

ICC World test Championship में सबसे ज्यादा रनों की झड़ी लगाने वाले 5 बल्लेबाज़, जानिये कौन भारतीय है शामिल
Credit - Twitter

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.

स्टोक्स ने 17 मैचों की 32 पारियों में 1334 रन बनाए हैं. स्टोक्स ने पांच शतक और चार अर्धशतक लगाए है.साथ ही इनका औसत भी 46 का रहा है.

बेन स्टोक्स इस सूची में स्थान पाने वाले एकमात्र ऑलराउंडर है.

अजिंक्‍य रहाणे

ICC World test Championship में सबसे ज्यादा रनों की झड़ी लगाने वाले 5 बल्लेबाज़, जानिये कौन भारतीय है शामिल
Credit- Twitter

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में भारतीय टेस्‍ट उप-कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

वह डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाजों में अकेले भारतीय हैं, मुंबई के बल्‍लेबाज ने डब्‍ल्‍यूटीसी में 17 टेस्‍ट खेले है जिसकी 28 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 1095 रन बनाए.

इस दौरान रहाणे ने तीन शतक और 6 अर्धशतक भी जमाए है जिनमें उनकी औसत 43.8 की रही है.

ये भी पढ़ें : ICC WTC Final, विराट कोहली को आउट करना जैमिसन को पड़ गया महंगा, सोशल मीडिया पर फैंस ने कर दी गालियों की बौछार

Tags

Share this story