5 बेस्ट खिलाड़ी, जिन्होंने शुरुआती टेस्ट करियर में की है धुँआधार बल्लेबाज़ी

 
5 बेस्ट खिलाड़ी, जिन्होंने शुरुआती टेस्ट करियर में की है धुँआधार बल्लेबाज़ी

टेस्ट मैच क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा समय लेने वाला फॉर्मेट है क्योंकि यह खिलाड़ी के कुछ घण्टों की मेहनत पर निर्भर नही करता बल्कि उसके लम्बे समय तक धैर्य के साथ किया जाने वाला कठिन परिश्रम पर निर्भर करता है.

हालाँकि आज कल लोग वनडे टी-20 को अधिक महत्व देते है लेकिन सच्चे क्रिकेट प्रेमी आज भी पसन्द करते है

सचिन तेंदुलकर हो या मोहम्मद यूसुफ इस सूची में ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने अपने टेस्ट मैचों के शुरुआती दिनों में ही कमाल की बल्लेबाज़ी की है.

सचिन तेंदुलकर

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने कम उम्र में ही भारतीय टीम में अपना निश्चित स्थान बना लिया था.

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन वनडे और टेस्ट मैचों के बादशाह हैं।

WhatsApp Group Join Now

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 200 मैचों में 329 इनिंग खेलकर 51 शतक लगाए हैं,

सचिन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए हैं, साथ ही इन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा 68 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक भी लगाए है.

जबकि शुरूआती 150 पारियों की बात करे तो उनके बल्ले से 29 शतक निकले हैं.

सचिन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन है

5 बेस्ट खिलाड़ी, जिन्होंने शुरुआती टेस्ट करियर में की है धुँआधार बल्लेबाज़ी
Image Credit: Sachin Tendulkar/ Instagram

कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शुमार है.

संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट ने 38 शतक जड़े है.

संगकारा ने 134 टेस्ट मैचों की शुरुआती पारियों में 12400 रन बनाए है व 52 अर्धशतक भी लगाए है.

संगकारा का टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 319 रन है.

5 बेस्ट खिलाड़ी, जिन्होंने शुरुआती टेस्ट करियर में की है धुँआधार बल्लेबाज़ी
Credit- Instagram

जाक कैलिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ जाक कैलिस टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ है.

कैलिस का टेस्ट कैरियर साल 1995 से 2013 तक का रहा.

कैलिस ने 166 मैचों में 45 शतक लगाए है और 280 टेस्ट पारियों में 13289 रन बनाए है.

कैलिस का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 224 रन है व इन्होंने 58 अर्धशतक भी जमाये है.

5 बेस्ट खिलाड़ी, जिन्होंने शुरुआती टेस्ट करियर में की है धुँआधार बल्लेबाज़ी
Credit - Instagram

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वर्तमान में टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.

स्मिथ टेस्ट की शुरूआती 150 पारियों में 27 शतकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

स्मिथ ने अभी तक अपने करियर में सिर्फ 139 पारियां खेली हैं और 61.08 की अद्भुत औसत से 7540 रन बनाये हैं.

5 बेस्ट खिलाड़ी, जिन्होंने शुरुआती टेस्ट करियर में की है धुँआधार बल्लेबाज़ी
Credit-Instagram

विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी सम्मानजनक स्थान प्राप्त करते है.

विराट का बल्ला क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में धुँआधार चलता है और इनकी कप्तानी में वर्तमान समय में भारतीय टीम नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है.

भारतीय कप्तान ने 91 टेस्ट की 153 पारियों में 27 शतक और 52.38 की औसत से 7490 रन बनाये हैं.

5 बेस्ट खिलाड़ी, जिन्होंने शुरुआती टेस्ट करियर में की है धुँआधार बल्लेबाज़ी
Image credit: Twitter/Instagram

यह भी पढ़े : मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड को तोड़ने को बेताब जेम्स एंडरसन

Tags

Share this story