5 खिलाड़ी जिन्होंने विदेशी धरती पर बल्ले से मचाया कोहराम, कितने भारतीय शामिल हैं?
एक बेहतरीन क्रिकेटर की पहचान होती है घरेलू मैदान से ज्यादा बाहरी मैदान पर अपना प्रदर्शन करना। सचिन और राहुल द्रविड़ इसलिए बेहतरीन क्रिकेटर में गिने जाते हैं क्योंकि इन्होंने लॉर्डस में भी जाकर रिकॉर्ड बनाया है। अभी के भारतीय टीम में देखें तो कोहली चेतेश्वर पुजारा और रहाना विदेशी धरती पर बेहतरीन पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं।
आइए जानते हैं ऐसी ही 5 क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ उन्हीं के घर में यानी विदेशी धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
*विश्व के महान कप्तानों में से एक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग विदेशी धरती पर 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रिकॉर्ड के आधार पर इन्होंने 76 टेस्ट मैचों की 133 पारियों में 7 शतक औैर 18 अर्द्धशतक की मदद से 5800 रन बनाए हैं।
*इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक भी इस लिस्ट में शामिल है। कुक ने 72 टेस्ट की 136 पारियों में 18 शतक की मदद से 5904 रन बनाए हैं। कुक चौथे स्थान पर विद्दमान है।
*महान ऑलराउंडर में शामिल जैक कैलिस ने विदेशी धरती पर 78 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में करीब 53.91 की औसत से 22 शतक औैर 24 अर्द्धशतक की मदद से 6254 रन बनाए।
*भारत क्रिकेट टीम के दीवार और 90 के दशक के सुपर हीरो राहुल द्रविड़ विदेशी धरती पर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विदेशी धरती पर द्रविड़ ने 94 टेस्टकी 166 पारियों में 21 शतक औैर 36 अर्द्धशतक
की मदद से 53.03 की औसत से 7690 रन बनाए।
*क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इसमें भी नंबर वन है. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 106 टेस्ट मैच भारत से बाहर खेले जिसमें उन्होंने 54.74 की औसत से 29 शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 8705 रन बनाए।