आख़िरी गेंद पर चाहिए थे 5 रन, बिना चौंका , छक्का लगाए जीत गई ये टीम, देखें वीडियो 

 
आख़िरी गेंद पर चाहिए थे 5 रन, बिना चौंका , छक्का लगाए जीत गई ये टीम, देखें वीडियो 

क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता हैं। क्रिकेट के खेल में कब और कैसे बाजी पलट जाए यह कहा नहीं जा सकता। कई बार टीम हारा हुआ मैच भी जीत जाती हैं। तो कई टीम जीत की तरफ बढ़ने के बाद भी हार जाती हैं। इसका एक और उदाहरण सामने आया हैं, जब एक टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की दरकार थी और गेंदबाज ने ना बॉल भी नहीं फेंकी और बिना चौके-छक्के लगे ही टीम ने जीत दर्ज कर ली।

आप भी यह सुनकर हैरत में पड़ गए होंगे, की ऐसा कैसे मुमकिन हैं। लेकिन एक मुकाबले में ऐसा ही हुआ हैं। अब यह अलग बात है कि यह अंतरराष्ट्रीय मैच ना होकर पाकिस्तान के कराची शहर में चल रहे अल-वकील क्रिकेट लीग के एक मैच था। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं।अल-वकील क्रिकेट लीग में ऑटोमॉल और ऑडियोनिक टीम के बीच एक मुकाबला हुआ था।दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। इसका सबूत है कि जीत-हार का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ था।

WhatsApp Group Join Now

इसी आखिरी गेंद में ही मुकाबले का सारा रोमांच छुपा हुआ हैं। इस मैच में ऑटोमॉल टीम को 20 ओवर में 155 रन बनाने थे। टीम को मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन बनाने थे और उसके दो विकेट भी बाकी थे। ऐसे में कोई भी यही कहेगा कि बिना चौके और छक्के के जीत मिलना नामुमकिन ही हैं। लेकिन मैदान पर इससे बिल्कुल अलग ही हुआ, क्योंकि ना तो छक्का लगा और ना ही चौका। बल्लेबाजों ने दौड़कर जीत के लिए जरूरी 5 रन पूरे कर लिए, आप इसका वीडियो देखकर समझ जाएंगे।

https://twitter.com/TheACCnz/status/1488623479301672961?s=20&t=_QKmfbQZe80ohmbLkJULQw

वाइरल वीडियो में नजर आ रहा है कि आखिरी गेंद पर बल्लेबाज बड़ा हिट लगाने की कोशिश तो करता हैं, लेकिन गेंद बल्ले पर पूरी तरह नहीं आती और सीधे लॉन्ग ऑफ पर खड़े फील्डर के हाथ में चली जाती हैं।इसी के बाद फील्डिंग टीम के लिए पूरा खेल ही बदल जाता हैं, क्योंकि गेंद पकड़ने के बाद फील्डर उसे विकेट पर थ्रो करने के बजाए खुद बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ भागने लग जाता हैं और जब तक वो बेल्स बिखेरता हैं।

तब तक, बल्लेबाज क्रीज के भीतर पहुंच जाता हैं और 3 रन पूरे हो जाते हैं। इसके बाद वही फील्डर दूसरे छोर की तरफ दौड़ लगाता हैं और बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए गेंद थ्रो करता हैं। इस बार, गेंद विकेट पर ना लगकर थर्डमैन की तऱफ चली जाती है। इस बीच, दोनों बल्लेबाज दो और रन दौड़कर जीत के लिए जरूरी 5 रन पूरे कर लेते हैं।

यह भी पढ़े: क्रिकेटर और फ़ौजी के बाद अब “ऐक्टर” बन गए MS Dhoni – वेब सीरीज का आया प्रोमो, देखें वीडियो 

यह भी देखें:

https://youtu.be/ulRvS1Y3PR4

Tags

Share this story