Indian Cricket Team : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना भारतीय टीम के लिए मुश्किल, इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान

 
Indian Cricket Team : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना भारतीय टीम के लिए मुश्किल, इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंडियन टीम (Indian Cricket Team) अबकी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC final) में शायद नहीं पहुंच पाएगी।

टीम इंडिया ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर तय किया था। जहां न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को हराया था।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, टीम इंडिया का फाइनल में जगह बनाना मुश्किल है। टीम इस बार अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। इंडिया को टॉप 2 में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। फिलहाल की बात करें तो टीम की स्थिति अच्छी नहीं है।

WhatsApp Group Join Now

आकाश ने आगे कहा, ऑस्टेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका प्वॉइंट्स टेबल में भारत से उपर हैं। ऐसे में हम भले ही श्रीलंका के खिलाफ अगला मुकाबला जीतेंगे लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भारत को बड़े उलट-फेर की जरूरत है।

आकाश के मुताबिक टीम इंडिया अब तक चार सीरीज खेल चुकी है। जबकि सभी टीमों ने एक से तीन सीरीज ही खेलीं हैं। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से सीरीज गंवाना और फिर साउथ अफ्रीका से दो टेस्ट मैच हार जाना काफी मंहगा पड़ने वाला है।

इसके बाद अगर भारतीय टीम ऑस्टेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के चारों मुकाबले नहीं जीत पाई तो शायद उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें : BCCI : INDIA टीम के टाइटल स्पॉन्सर BYJU ने फिर मारी बाजी, जानें BCCI ने कितना आगे बढ़ाया एग्रीमेंट

जरूर देखें : Ind Vs SL Test 2022: Virat Kohli के 100वें टेस्ट पर बोले Rohit Sharma, फैंस ने सुना तो बढ़ा हौसला

https://www.youtube.com/watch?v=cwAlt10w3Po

Tags

Share this story