आया ना मजा.. छोटे कद की बल्लेबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, जड़ा आसमान चीरता छक्का - VIDEO
Jemimah Rodrigues: भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) में भारत और श्रीलंका (India VS Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे पहले मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. जेमिमा रोड्रिग्स इस मैच में क्रीज पर तब आईं जब भारत को शुरूआत में ही स्मृति मंधाना (6) के रूप में झटका लग चुका था.
हरमन के साथ जमाया रंग
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर धमाकेदार खेल दिखाया. जेमिमा रोड्रिग्स ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 71 गेंदों में 92 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. जिसने श्रीलंका के गेंदबाजों के हौसलों को पस्त कर दिया.
इतनी गेंदों में ठोका पचासा
जेमिमा रोड्रिग्स ने क्रीज पर आते ही अपना आक्रमाक खेल जारी रखा. जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
जेमिमा का जोरदार विस्फोट
श्रीलंका के गेंदबाजों को बार-बार बाउंड्री के पार पहुंचाया. जेमिमा रोड्रिग्स ने 52 गेदों में 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में जेमिमा रोड्रिग्स ने 4 चौके और 1 आसमानी छक्का ठोंका. जेमिमा रोड्रिग्स की इस आतिशी पारी ने श्रीलंकाई गेंदबाजो को तितर-बितर कर दिया.
ये मैच बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) दोहपर 1 बजे से खेला जाएगा. भारतीय फैंस इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस मैच से पहले पिच के साथ साथ जानते हैं इंडिया की प्लेइंग 11.
भारत और श्रीलंका की प्लेइंग
भारत
- स्मृति मंधाना
- शेफाली वर्मा
- जेमिमा रोड्रिग्स
- हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
- डी हेमलता
- ऋचा घोष (विकेटकीपर)
- दीप्ति शर्मा
- पूजा वस्त्रकर
- स्नेह राणा
- राधा यादव
- रेणुका सिंह
श्रीलंका
- हसिनि परेरा
- हर्षिता माधवी
- चामरी अटापट्टू (कप्तान)
- अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर)
- ओदोसी रानासिंघे
- कविशा दिलहारी
- सुगंदिका कुमारी
- मलशा शेहानी
- मधुशिका मेथानंदा
- इनकोका रानवीरा
- अच्छी कुलाशरिया
ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े