AB de Villiers Retirement: '37 की उम्र में वो आग नहीं बची' कहकर क्रिकेट जगत के महान दिग्गज ने लिया संन्यास

 
AB de Villiers Retirement: '37 की उम्र में वो आग नहीं बची' कहकर क्रिकेट जगत के महान दिग्गज ने लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में RCB के लिए खेल चुके डीविलियर्स क्रिकेट फैसं का शुक्रिया करते हुए हिंदी में धन्यावद लिखा। 

एक ट्वीट में डिविलियर्स ने लिखा कि '37 साल की उम्र में आपके भीतर की वो आग उतनी तेजी से नहीं जलती।'

एक नजर डिविलियर्स के रिकॉर्ड आंकड़े के तरफ दे तो डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले डिविलियर्स की गिनती ऑल टाइम बेस्‍ट बल्‍लेबाजों में होती है। इंटरनैशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 47 शतक निकले।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ABdeVilliers17/status/1461590034193297409?t=83kEP3ZytEuwbETTW4KPZA&s=19

वहीं IPL में डीविलियर्स ने 184 मैच खेले हैं और स्ट्राइक रेट 151.68 से 5162 रन बनाए हैं। जिसमें 413 चौके और 251 छक्के भी शामिल हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में भी क्रिस गेल के बाद डीविलियर्स दूसरे नंबर पर हैं। गेल ने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं।

https://youtu.be/rzQgkBkl1Zs

Tags

Share this story