AFG vs NZ: न्यूज़ीलैंड की लगातार चौथी जीत, अफगानिस्तान को 149 रन से हराया
AFG vs NZ: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चेन्नई में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में अफगान टीम को बड़ी हार मिली. न्यूजीलैंड ने उसे 149 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 288/6 का स्कोर बनाया. विल यंग (54), टॉम लाथम (68) और ग्लेन फिलिप्स (71) ने अर्धशतकीय पारियां खेली.
जवाब में आएनाए अफगानिस्तान टीम 35वें ओवर में ही 139 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट चटकाए.
ट्रेंट बोल्ट को 2 सफलताएं मिली. पिछले 2 मैच में इंग्लैंड को हराकर उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान को खराब फील्डिंग भारी पड़ी. उसने 5 कैच टपकाए और स्टम्पिंग का एक आ मौका भी गंवाया. कप्तान शाहिदी ने ही दो कैच ड्रॉप किए। अफगानिस्तान की यह 4 मैचों में तीसरी हार है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट.
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी.
केन विलियमसन नहीं खेलेंगे
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के चोट लगने के कारण वे इस मैच मे शामिल नहीं होंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 14 अक्टूबर को अपने एक्स अंकाउट पर इसकी पुष्टि की. विलियमसन को 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी.
टॉम ब्लंडेल को उनकी जगह मौका दिया जा सकता हैं. हालांकि विलियमसन टीम के साथ मौके पर रहेंगे. लेकिन गैरमौजूदगी में टॉम लैथम कप्तानी करेंगे.
हेड-टु-हेड
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच अभी कुल 2 वनडे खेले गए हैं. जिसमें दोनों में न्यूजीलैंड को जीत मिली. दोनों मुकाबले 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में खेले गए थे. इसके अलावा दोनों के बीच कोई वनडे नहीं खेला गया.
डेवोन कॉन्वे टाँप स्कोरर
कीवी टीम के ओपनर डेवोन कॉन्वे वर्ल्ड कप 2023 में टॉप स्कोरर है. पहले मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 151 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर के नाम 8-8 विकेट हैं.
राशिद फॉर्म में
अफगानी टीम के स्टार राशिद खान शुरुआती दो मैच में कमजोर नजर आ रहे थे. पहले 2 में उनके नाम 2 विकेट थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ राशिद ने 3 विकेट चटकाकर शानदार वापसी की हैं. दूसरी ओर रहमानुल्लाह गुराबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 80 रन की पारी खेली.
दोनों टीमों का चौथा मैच
इंग्लैंन्यूजीलैंड अपने 3 शुरुआती मुकाबले जीता है. उसने पहले मैच मेंड, दूसरे में नीदरलैंड और तीसरे में बांग्लादेश को हराया था. वहीं दूसरी ओर अफगानी टीम तीन में से एक मैच जीता और दो में उसे हार मिली है. उसे अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश और दूसरे में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे मैच में मौजूदा इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था.
पिच
इस स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार भूमिका के लिए सहायक हो सकती है. इस स्टेडियम में अब तक 25 वनडे इंटरनेशनल खेले गए. पहले बैल्लेबाजी करने वाली टीमो ने 14 और दूसरे में बैटिंग करने वाली ने 10 मैच जीते हैं.
मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई में आज तापमान 32 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. धूप खिलेंगी, लेकिन थोड़ा बादल भी रहेंगे. बारिश का 2% अनुमान है.
यह भी पढ़ें: AFG vs NZ: आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड को मिल सकती हैं कड़ी चुनौती, देखिए पॉसिबल प्लेइंग 11