AFG vs NZ: आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड को मिल सकती हैं कड़ी चुनौती, देखिए पॉसिबल प्लेइंग 11

 
WORLD CUP 2023

AFG vs NZ: टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला आज वर्ल्ड कप फेवरेट न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच हैं. न्यूजीलैंड के सारे खिलाड़ी फॉर्म में हैं. न्यूजीलैंड की बैटिंग अफगानिस्तान से मीलों आगे हैं. साथ ही, पेस गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट लय प्राप्त कर चुके हैं. भारतीय पिचों पर न्यूजीलैंड के स्पिनर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, रचिन और फिलिप्स ने भी मौका मिलने पर टीम के स्पिन डिपार्टमेंट में योगदान दिया है. 

हालांकि, बेहतरीन फॉर्म के बाद भी न्यूजीलैंड टीम अफगानिस्तान को कमजोर नहीं समझेगी. पिछले मैच में यही गलती इंग्लैंड ने की थी, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था. साथ ही, अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी चेन्नई की पिच पर न्यूजीलैंड की बैटिंग को टेस्ट कर सकती है. पिछले मैच में अफगानिस्तान की बैटिंग ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now

मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड)

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सेंटनर ऑलराउंड खेल की वजह से अहम रहेंगे. आज के मुकाबले में उन पर सभी की नजर रहेंगी.
 
मुजीब (अफगानिस्तान)

इंग्लैंड के खिलाफ जीत में इन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उस मैच में 3 विकेट लेकर बाजी पलटी थी. 

दोनों टीमों का चौथा मैच

न्यूजीलैंड अपने 3 शुरुआती मुकाबले जीता है. उसने पहले मैच में इंग्लैंड, दूसरे में नीदरलैंड और तीसरे में बांग्लादेश को हराया था. वहीं दूसरी ओर अफगानी टीम तीन में से एक मैच जीता और दो में उसे हार मिली है. उसे अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश और दूसरे में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे मैच में मौजूदा इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट.

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आसानी से पहुँचेगी टीम इंडिया, जानिए भारत- पाक का पूरा गणित

Tags

Share this story