IPL 2022 : गुजरात टाइटंस जेसन रॉय के हटने के बाद इस खिलाड़ी को दे सकती है मौका, पढ़ें कौन है ये विस्फोटक बल्लेबाज
IPL 2022 के ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला था तब उनके हाथ निराशा लगी थी। अब जब आईपीएल की शुरूआत होने वाली है तो कुछ खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से, तो कुछ खिलाड़ी निजी कारणों की वजह से ये सीजन नहीं खेल पा रहे हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिए ये मौका है जिन्हें मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम के साथ बतौर ओपनर जुड़े इंग्लैंड के जेसन रॉय निजी कारणों और बायो बबल की कुछ दिक्कतों की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए थे। अब उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर अफगानिस्तान के विस्फोटक ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम सामने आया है। गुजरात टाइटंस अपनी टीम में इस 20 वर्षीय बल्लेबाज को शामिल कर सकती है।
इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने देश के लिए 9 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 428 रन बनाए हैं। इसके साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज 20 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने 137 के स्ट्राइक रेट से 534 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने अपने नाम तीन अर्धशतक भी किए हैं। ये खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करता है। हालांकि इन्हें टीम में शामिल करने के संबंध में अभी तक गुजरात की टीम ने कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें : IPL 2022: RCB 12 मार्च को करेगी कप्तान का ऐलान, जानें कौन होगा टीम का नया मेंटर