तालिबान का खौफ ! Afghanistan U-19 टीम नहीं लौटना चाहती अपने मुल्क वापस

 
तालिबान का खौफ ! Afghanistan U-19 टीम नहीं लौटना चाहती अपने मुल्क वापस
वेस्टइंडीज में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप को भारत ने अपने नाम कर लिया है. लेकिन इस वक्त सुर्खियों में Afghanistan U-19 टीम बनी हुई है वह भी अपने शानदार खेल के कारण नहीं बल्कि दूसरे गंभीर कारण कारण की वजह से. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद सभी टीमें अपने वतन को लौट रही हैं लेकिन अफग़ानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम अपने वतन लौटने की बजाय इंग्लैंड में रुकी हुई है. इसके पीछे कोई तकनीकी कारण नहीं बल्कि वहां की मौजूदा तालिबान सरकार का खौफ है. कुछ अफगानी क्रिकेटर्स ने तो अपने मुल्क लौटने से साफ तौर पर मना कर दिया है. इसके पीछे कारण है वहां के ख़राब हालात जो कि तालिबान पर सत्ता के कब्जे के बाद से बन चुके हैं. अधिकतर खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स ने इंग्लैंड में ही शरण दिए जाने की मांग की है. https://twitter.com/imWaheedFaizi/status/1490551537462091779?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490551537462091779%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fafghanistan-under-19-team-asylum-in-uk-after-under-19-world-cup-taliban-government-tspo-1407467-2022-02-08 Afghanistan U-19 टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान आकर्षित किया और टीम ने चौथे पायदान पर फिनिश किया था. यह टीम का आज तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है लेकिन खुशी के मौके पर टीम के खिलाड़ियों में खौफ पसरा हुआ है. वह अपने ही देश जाने में खतरा महसूस कर रहे हैं. जिन खिलाड़ियों सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स ने इंग्लैंड में शरण के लिए आवेदन किया है उनके नाम उजागर नहीं किये गए हैं. सूत्रों के अनुसार कुछ प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स वेस्टइंडीज से सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए और उन्होंने काबुल में लैंड करने से मना कर दिया. हालांकि कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम के प्लेयर्स को देश में क्रिकेट का भविष्य बताते हुए उन्हें वापस आने की सलाह दी है. अभी तक तालिबान सरकार की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर नहीं आई है.

यह भी पढ़े: Video- आखिरी ओवर- आखिरी विकेट रोमांचक मैच में हुई इस टीम की जीत, देखें वीडियो

यह भी देखें: https://youtu.be/2zwVUTafS_g

Tags

Share this story