क्रिकेट के मैदान पर अक्सर जीत की तरफ बढ़ती हुई टीम अंत में हार जाती हैं और हारती हुई टीम अचानक हार को जीत में तब्दील कर देती हैं। इसलिए क्रिकेट में किसी भी भविष्यवाणी को अंतिम सच नहीं माना जा सकता। लेकिन कुछ मैच ऐसे होते है रोमांच में बदल जाते हैं और क्रिकेट के मैदान पर मौजूद दर्शकों के दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं।

अब ऐसा ही कुछ हुआ था आईसीसी के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान जहां वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम की भिड़त थी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ यह क़िस्सा साल 2019 के आईसीसी वनड़े वर्ल्डकप मैच के दौरान का था। जहां आख़िरी ओवर निर्णायक साबित होने वाला था और स्टेडीयम में बैठे लोग टकटकी लगाए इस मैच को देख रहे थे।

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरो के इस मैच में 292 का सम्माजनक स्कोर बनाया था। अब वेस्टइंडीज की टीम को 50 ओवर में 293 का लक्ष्य मिला था, विंडीज टीम लक्ष्य का पीछे करते करते अंतिम ओवर तक मैच को ले गई। लेकिन अंतिम ओवर तक आते-आते वेस्ट इंडीज की टीम ने अपने 9 खिलाड़ियों को खो दिया था।
जब वेस्ट इंडीज की टीम 48.5 ओवर पर पहुँची तो उसका स्कोर 286 रन 9 विकेट के नुक़सान पर था। विंडीज टीम को जीत के लिए 7 गेंद में 6 रन चाहिए थे, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नीशम ने सामने खड़े बल्लेबाज (ब्रैथ्वेट) जो कि 101 पर खेल रहे थे और मैच जीताने की स्थिति में थे। उनको अपनी स्लोअर गेंद पर शॉट मारने के लिए मजबूर किया।
ब्रैथ्वेट न्यूजीलैंड के गेंदबाज नीशम के जाल में फस गए और उन्होंने लांग ऑन के तरफ शॉट मारा, गेंद बाउंड्री की तरफ जा रही थी। लेकिन बाउंड्री पर फ़िल्डर ने गेंद को लपक लिया और वेस्ट इंडीज ने यह जीता-जिताया मैच अपने हाथों से गवा दिया। बाद में न्यूसीलैंड के कप्तान केन विल्लियमसन ने ब्रैथ्वेट को जेंटल्मन तरह से बिहेव किया और उनको हौसला रखने के लिए कहा था।
यह भी पढ़े: T-20 वर्ल्ड कप 2022 – भारत-पाकिस्तान मैच के सारे टिकट हुए “Sold Out” सिर्फ 1 घंटे में
यह भी देखें: