PSL 2021 : पेशावर जल्मी को हराकर मुल्तान पहली बार बने लीग के सुल्तान, सोहेब मकसूद का बल्ला फिर गरजा

 
PSL 2021 : पेशावर जल्मी को हराकर मुल्तान पहली बार बने लीग के सुल्तान, सोहेब मकसूद का बल्ला फिर गरजा

पीएसएल 2021 (पाकिस्तान सुपर लीग) के फाइनल मैच में गुरुवार रात अबु धाबी के मैदान पर मुल्तान सुल्तांस टीम ने पेशावर जल्मी पर 47 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए पहली बार पीएसएल का खिताब अपने नाम कर लिया हैं.

मुल्तान ने दिया कठिन लक्ष्य

मुल्तान ने फाइनल में 20 ओवर में मात्र 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया, जो पीएसएल इतिहास में फाइनल मैच का अब तक सबसे बड़ा स्कोर है.

सोहेब ने पेशावर को रखा मशरूफ़

इस खिताबी मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के सोहेब मकसूद स्टार बने जिन्होंने धुआंधार पारी खेलते हुए मुल्तान की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

मकसूद ने 35 गेंदों में नाबाद 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 6 चौके भी शामिल थी.

वहीं पिच पर उनका बखूबी साथ दिया दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो ने, जिन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया.

WhatsApp Group Join Now

पेशावर की लड़खड़ाती पारी

पेशावर जल्मी टीम के सामने 207 रनों का लक्ष्य था। उनकी शुरुआत अच्छी हुई और पहले विकेट के लिए ओपनर्स ने 42 रनों की साझेदारी कर ली थी। लेकिन छठे ओवर की दूसरी गेंद से सातवें ओवर की पहली गेंद के बीच पांच गेंदों के अंदर 42 के स्कोर पर दोनों ओपनर आउट हो गए.

जजई रहे खामोश

पिछले चार मैचों में तीन मुकाबलों में अर्धशतक जड़ने वाले हजरातु्ल्लाह जजई 6 रन बनाकर मुजरबानी की गेंद पर आउट हुए, जबकि कामरान अकमल 36 रन बनाकर इमरान खान की गेंद पर बोल्ड हुए.

शोएब मलिक ने बचाई पेशावर की लाज

पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने 28 गेंदों में 48 रन तो बनाये लेकिन उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका और सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें: ICC WTC Final, विराट ने बांधे ऋषभ पंत के तारीफों के पूल, कहा- उन्होंने हालातों का सही आंकलन किया

Tags

Share this story