कोरोना से लड़ाई में कोहली के बाद अब पंत ने दिया अपना योगदान, शुरू किया ये सराहनीय काम

 
कोरोना से लड़ाई में कोहली के बाद अब पंत ने दिया अपना योगदान, शुरू किया ये सराहनीय काम

आईपीएल सीजन 14 के स्थगित होने के बाद से ही भारतीय खिलाड़ियों ने घर पहुंचकर कोविड-19 से लड़ाई में अपना बहुमूल्य योगदान देना शुरू कर दिया है. कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, पठान बंधू (युसूफ और इरफ़ान पठान), क्रुणाल और हार्दिक पांड्या, जयदेव उनादकट ने महामारी की दूसरी लहर में देश की मदद करने की कोशिश की है. अब इसी कड़ी में विकेटकीपर ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ गया है.

विकेटकीपर बल्लेबाज ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए एक नोट डाला जिसमें उन्होंने इस मुश्किल दौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स के अथक प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

देश में कोविड संकट के मुश्किल समय में ऋषभ पंत ने हेमकुन्ट नाम के एक फाउंडेशन में मौद्रिक योगदान करेंगे जिससे कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए अस्पतालों में बेड, कोविड राहत किट और अन्य सहायताओं के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने में मदद मिल सकें.

WhatsApp Group Join Now

पंत ने अपने नोट में लिखा, "मैं एक मौद्रिक दान के माध्यम से हेमकुंट फाउंडेशन का सहयोग कर रहा हूं जो पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर बेड, कोविड-राहत किट और अन्य मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगा."

ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने को उत्सुक हैं पंत

उन्होंने आगे कहा कि "मैं विशेष रूप से ग्रामीण भारत और गैर-मेट्रो शहरों में चिकित्सा सहायता प्रदान करने वाले संगठनों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, जिनके पास प्रमुख शहरों की तुलना में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षमता नहीं है."

बता दें ऋषभ पंत आईपीएल, 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व कर रहे थें. दिल्ली की फ्रेंचाइजी में भी लेग स्पिनर अमित मिश्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थें.

प्रशंसकों से दान करने के लिए किया आग्रह

अपने नोट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे जहां भी संभव हो दान करें ताकि मदद देश के छोटे इलाकों तक भी पहुंच सके.

जागरूकता फ़ैलाने में करें योगदान: पंत

पंत ने लिखा कि "मैं सभी से अपने-अपने तरीके से योगदान देने का अनुरोध करता हूं ताकि हम देश के सबसे दूरवर्ती हिस्सों में पहुंच सकें और केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे COVID राहत और टीकाकरण कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता फैला सकें."

इसे भी पढ़ें: स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने फैन्स को दिया खास सन्देश, सीएसके ने शेयर किया ये वीडियो

बता दें कि कई Covid मामलों को देखते हुए BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल को सर्वसम्मति से आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा था. लीग को बीच में रोके जाने तक दिल्ली कैपिटल्स IPL 2021 के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर थीं.

Tags

Share this story