मिताली राज के संन्यास के बाद हरमनप्रीत कौर को मिला नया रोल, जानें पूरी डिटेल्स
Cricket News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मिताली राज के रिटायरमेंट लेने के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है. मिताली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के ऐलान करने के तुरंत बाद ही बुधवार को हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया का नया कप्तान बना दिया गया है. हरमनप्रीत कौर पहले से ही टी-20 की कप्तान हैं. अब हरमनप्रीत कौर भारतीय वनडे टीम की कमान संभालती हुई नजर आएंगी.
आपको बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जहां अब हरमनप्रीत कौर टीम का नेतृत्व करती नजर आएंगी. भारत को 23 जून से शुरू हो रही श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.
भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भी वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिक्स की T-20 टीम में वापसी हुई है.
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) और हरलीन देओल।
भारत की महिला टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव.
हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड
हरमनप्रीत कौर ने 5 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. जिनमें 4 जीते और 1 हारा है. इसके अलावा हरमन ने 59 टी-20 मैचों में महिला टीम की कप्तानी की है जिनमें 38 मैच जीते और 19 हारे हैं जबकि 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें : Mithali Raj ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मचाया है गदर, जानें उनके जादुई आंकड़े