सन्यास के बाद भारतीय रेट्रो जर्सी में नज़र आये महेन्द्र सिंह धोनी, फराह खान ने इंस्टाग्राम पर सांझा की तस्वीर

  
सन्यास के बाद भारतीय रेट्रो जर्सी में नज़र आये महेन्द्र सिंह धोनी, फराह खान ने इंस्टाग्राम पर सांझा की तस्वीर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे महेंद्र सिंह धोनी पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन हाल ही में वे टीम इंडिया की मौजूदा जर्सी में नज़र आये हैं.

और माही की यह फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की रेट्रो जर्सी पहनी हुई है.

विज्ञापन के लिये पहनी हैं जर्सी

कैप्टन कूल ने टीम इंडिया की रेट्रो जर्सी एक ऐड शूट के लिए पहनी. और भारतीय टीम की रेट्रो जर्सी में धोनी जंच रहे हैं.

धोनी ने अपनी दाढ़ी को भी इस शेप में रखा है कि उनका चेहरा काफी लंबा दिखाई दे रहा है. वैसे धोनी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है और उनका वजह कम नजर आ रहा है.

फराह ने शेयर की तस्वीर

फराह ने धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'धोनी के एक ऐड शूट को डायरेक्ट किया,क्या शानदार शख्स हैं वह… एकदम पंक्चुअल, जमीन से जुड़े हुए.

धोनी चेहरे पर स्माइल लिए सबके साथ फोटो क्लिक कराते हैं, क्लाइंट से लेकर स्पॉटब्वॉय तक। मैं उनकी फैन हो गई हैं.

19 सितम्बर को लौटेंगे मैदान पर

यह सीजन अब तक Csk के लिये शानदार रहा हैं 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से आईपीएल के बाकी बचे सीजन की शुरुआत होगी. और इसी दिन अपनी टीम को जीत दिलाने के इरादे से धोनी फिर से मैदान में उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: Mahi’s Play Time, Ranveer Singh के साथ ग्राउंड पर मस्ती करते नजर आए MS Dhoni

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी