शाहरुख और प्रीति जिंटा के बाद अब यह जोड़ी भी खरीद सकते हैं आइपीएल टीम
आईपीएल के 14 सीजन खत्म हुआ और 15वें सीजन यानी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए चर्चा जोरों पर है। सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड और आंकड़ा जोड़ा जा रहा है
शाहरुख खान कोलकाता और प्रीति जिंटा पंजाब की टीम को संभाल रही है अब टीमों को खरीदने में शामिल होने के लिए अब एक फेमस बॉलीवुड कपल ने भी दिलचस्पी जताई है।
दोनों कपल बॉलीवुड में काफी मशहूर हैं। और दोनों का खेलों से नाता भी रहा है। जिसमें एक के पिता बैडमिंटन की दुनिया के ऑल इंग्लैड चैंपियन हैं तो दूसरे भारत की 1983 वर्ल्ड चैंपियन टीम पर बन रही फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं।
इस जोड़ी का नाम है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह। दीपिका बैटमिंटन दिग्गज प्रकाश पादुकोण की बेटी है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों आईपीएल टीम खरीदने की योजना बना रहे हैं। हालांकि अभी इनकी तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। लेकिन मीडिया में इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है।