इंग्लैंड के खिलाफ वनडे जीतकर दोबारा बादशाहत कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया, जानें

 
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे जीतकर दोबारा बादशाहत कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया, जानें

टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है. सीरीज के तीनों मैच 23, 26 और 28 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (Maharashtra Cricket Association) के स्टेडियम में खेले जाएंगे। गौरतलब है, टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड से 29 साल से द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हारी नहीं है. पिछली बार इंग्लैंड ने दिसंबर 1984 में 4-1 से सीरीज जीती थी.

बतादें, भारतीय टीम के पास अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका है. टीम इंडिया ने घर में मार्च 2006 में इंग्लैंड को 5-1 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी. इसके बाद से इंग्लिश टीम के खिलाफ लगातार 5 वनडे सीरीज जीती हैं.

वहीं दोनों टीमें 4 साल बाद दोबारा अब भारतीय जमीन पर आमने-सामने हैं. टीम इंडिया ने जनवरी 2017 में अपने घर में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था.

WhatsApp Group Join Now

पहले पायदान पहुंच सकती है टीम इंडिया

3-0 से सीरीज जीतने पर टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी. फिलहाल, इंग्लैंड 123 पॉइंट के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर काबिज भारतीय टीम के 117 पॉइंट हैं.

ये भी पढ़ें: टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने वाले खिलाडी बने डेविड मलान, कोहली को छोड़ा पीछे

Tags

Share this story