“Ajinkya Rahane ने खेल लिया भारत के लिए अपना अंतिम मैच, अब वापसी है नामुमकिन” किसने कहा?
नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे रहाणे कप्तानी की पारी तो ठीक-ठाक संभाल ली लेकिन खुद अपने स्कोर को बनाने में धीमा पर गए।
पहले के बाद दूसरे मैच में उन्हें चोट लगने की वजह से नहीं खेलने दिया गया। हालांकि कुछ लोगों के अनुसार अजिंक्य रहाणे फॉर्म में नहीं होने के कारण माना जा रहा था, लेकिन बीसीसीआई के अनुसार उन्हें चोट के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
अगर रहाने के रिकॉर्ड के आंकड़े को देखा जाए तो इस साल रहाणे 12 टेस्ट में 20.35 के बहुत ही मामूली औसत के साथ केवल 407 रन ही बना सके हैं।
इस सब के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फास्ट बॉलर जहीर खान का कहना है कि जिस तरह से युवाओं का फौज भारतीय क्रिकेट टीम में जा रहा है। अजिंक्य रहाणे के लिए चुनौती होगा।
वहीं भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ‘'इसके लिए ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है। जाहिर है कि आप चाहेंगे कि अजिंक्य आपके लिए अधिक रन बनाये, वह खुद भी ऐसा ही चाहेंगे।’’
‘‘वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अतीत में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह खुद अपना बेस्ट देना चाहेंगे।" द्रविड़ ने आगे कहा