Happy Birthday: जानिए Team India के किन पांच सितारों का बर्थडे हैं आज, पांचो एक से बढ़कर एक

 
Happy Birthday: जानिए Team India के किन पांच सितारों का बर्थडे हैं आज, पांचो एक से बढ़कर एक

आज एक साथ भारत का नाम रोशन कर रहे पांच भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी का जन्मदिन है। इन खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं। वही एक लंबे अरसे से टीम से बाहर तो एक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

रवींद्र जडेजा: इस बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इनका नाम पहले यानी नंबर वन पर था ऑलराउंडर में। 33 साल के हो चुके जडेजा 168 वनडे इंटरनेशनल मैच में 32.58 की औसत से 13 अर्धशतक की मदद से 2411 रन बनाए हैं। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने 33.76 की एवरेज से 17 अर्धशतक की मदद से 2195 रन बनाए हैं।

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1467562039140773888?s=20

1988 ईस्वी में सौराष्ट्र के जन्मे रविंद्र जडेजा वनडे इंटरनेशनल में 188 विकेट और 57 टेस्ट मैचों में जडेजा ने 232 विकेट चटकाए हैं। वहीं 55 टी20 इंटरनेशनल में 256 रन बनाने के अलावा 46 विकेट दर्ज हैं।

जसप्रीत बुमराह: अभी भारतीय गेंदबाजों में बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे तेज गेंदबाज में शिरकत करते हैं। बुमराह 67 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 25.33 की एवरेज से 108 विकेट, 55 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19.54 की औसत से 66 विकेट और 24 टेस्ट मैचों बुमराह ने 22.79 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। आज गुमराह 28 साल के हो गए।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1467689651389353993?s=20

श्रेयस अय्यर: 27 साल की हो चुके अय्यर 52.18 की औसत से 12 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से 4,592 रन बनाए हैं। साथ ही 22 वनडे इंटरनेशनल में 813 रन एवं 32 टी20 इंटरनेशनल में 580 रन भी उनके नाम दर्ज हैं।

करुण नायर: कर्नाटक के नायार आज 30 साल के हो गए हैं। यूं तो नायर को क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिला इसके बावजूद भी उनके नाम एक रिकॉर्ड बेहतरीन दर्ज है। करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1467688583137951747?s=20

आरपी सिंह: एक वक्त तेज गेंदबाज में इनका नाम सबसे आगे के क्रमआता था। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया था और 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैम्पियन बनाने में आरपी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

https://youtu.be/RMBKEA9c7NM

ये भी पढ़ें: 3 मौके जब क्रिकेट मैदान पर ही रो पड़े क्रिकेट के खिलाड़ी

Tags

Share this story