All England Badminton Open: कल से शुरू होगी प्रतियोगिता, सिन्धु-श्रीकांत पर रहेंगी नजरें

 
All England Badminton Open: कल से शुरू  होगी प्रतियोगिता, सिन्धु-श्रीकांत पर रहेंगी नजरें

All England Badminton Open: स्विस ओपन के फाइनल में मिली करारी शिकस्त को भुलाकर, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु की नजरे ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन पर टिकी होंगी. वर्ल्ड चैंपियन सिंधु को स्विस ओपन फाइनल में स्पेन की केरोलिना मारीन के हाथों सीधे सेटों में हार झेलनी पड़ी थी. हालाँकि मारिन ने चोट के चलते इस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में सिन्धु स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ख़िताब की प्रबल दावेदार होंगी

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन में चीन, कोरिया और चीनी ताइपे के खिलाड़ी भी नदारद रहेंगे. कुछ अहम खिलाड़ियों के नहीं होने से इस प्रतियोगिता के रोमांच और रौनक में कमी आएगी, लेकिन भारतीय दल के लिए यह सुनहरा अवसर होगा कि वो अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकें.

विश्व चैंपियन और टूर्नामेंट की पांचवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिन्धु पहले दौर में मलेशिया की सोनिया चिया से भिड़ेंगी. वही पहले दौर में जीत हासिल करने में सिन्धु सफल रही तो ड्रा के हिसाब से क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जापान की अकाने यामागुची से हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

वही ख़राब फॉर्म से जूझ रहीं सायना नेहवाल को पहले दौर में ही मुश्किल चुनौती मिल सकती है. वह सातवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की मिया ब्लिच्फेल्ट से टकराएंगी. बता दें भारत की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इससे पहले 2015 में सुपर-1000 प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई थीं

अपने लय को बरकरार रखना चाहेंगे श्रीकांत

पुरुषों के एकल वर्ग में स्टार खिलाड़ी किदम्बी श्रीकांत स्विस ओपन के लय को बरकरार रखना चाहेंगे. पहले दौर में उन्हें इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो का सामना करना है. वही विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बी साई प्रणीत फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव से भिड़ेंगे. ड्रा के मुताबिक अगले दौर में प्रणीत का सामना हाल ही में दो बड़ी प्रतियोगिताओं स्विस और थाईलैंड ओपन को अपने नाम कर चुके, विक्टर एक्सेलसेन से हो सकता है

कश्यप के सामने शीर्ष रैंक के खिलाड़ी की चुनौती

वही राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप को पहले दौर में शीर्ष रैंक के खिलाड़ी का सामना करना है. कश्यप को जापान के केंतो मोमोता की मुश्किल चुनौती मिलेगी. एच एस प्रणय की टक्कर मलेशिया के डारेन लियू से होगी. समीर वर्मा का सामना ब्राजील के यगोर कोल्हो से होगा और लक्ष्य सेन थाइलैंड के केंटाफोन वांगचारोन से खेलेंगे

पुरुष युगल में सात्विक और चिराग का सामना फ्रांस के इलोइ एडम और जूलियन मेइयो से होगा. वहीं अश्विनी पोनप्पा और सात्विक मिश्रित युगल में जापान के युकी कानेको और मिसाकी मत्सुतोमो से खेलेंगे. महिला युगल में अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी का सामना थाइलैंड की बेनियापा ऐमसार्ड और नुंताकार्न ऐमसार्ड से होगा

बता दें कि सुपर-1000 प्रतियोगिता में अभी तक भारत के प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (1980) के बाद कोई भी भारतीय ख़िताब नहीं जीत सका है.

ये भी पढ़ें: देखें वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में लगाए हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक

Tags

Share this story