अमित मिश्रा ने कर दी शाहिद अफरीदी की बोलती बंद,Virat Kohli की रिटायरमेंट को लेकर दिया था बयान

 
अमित मिश्रा ने कर दी शाहिद अफरीदी की बोलती बंद,Virat Kohli की रिटायरमेंट को लेकर दिया था बयान

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस हैं. अब उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को एक अनोखी सलाह दी है।उन्होंने कहा है कि विराट को अपने करियर में टॉप पर रहते हुए क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए।अफरीदी ने यह भी कहा है कि ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए कि विराट को टीम से ड्रॉप होना पड़े। आपको बता दें कि विराट कोहली अभी 33 साल के हैं और उनके अंदर अभी भी कम से कम तीन-चार साल और क्रिकेट बचा हुआ है। एशिया कप 2022 से वह अपने फॉर्म में भी लाैट आए हैं। पूर्व कप्तान कोहली ने एशिया कप 2022 में दो अर्धशतक और एक शतक के साथ फॉर्म में वापसी की है।

समा टीवी पर बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा, 'विराट ने जिस तरह से क्रिकेट खेला है और जिस तरह क्रिकेट में अपना नाम बनाया है, उसे देखें तो वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। लेकिन मैं मानता हूं कि एक वक्त आएगा जब आप रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे होंगे।और इस स्थिति में आपकी कोशिश होनी चाहिए आप टॉप पर रहते हुए क्रिकेट से अलविदा लें।एशिया में बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसा करते हैं। लेकिन विराट कोहली जब रिटायर होंगे, तो वह अपने स्टाइल में क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।'

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/E8oWwgZZFL8
Shahid Afridi on Virat Kohli

अमित मिश्रा ने कर दी बोलती बंद

विराट को संन्यास की सलाह देने वाले अफरीदी को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा। अफरीदी को ट्रोल करने वालों में अधिकतर भारतीय फैन थे। अब अमित मिश्रा भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया “प्रिय अफरीदी, कुछ लोग केवल एक बार रिटायर होते हैं, इसलिए कृपया विराट कोहली को इस सब से बख्शें।” अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैचों में 76, 64 और 16 विकेट लिए हैं।

https://twitter.com/MishiAmit/status/1569703492998266880?s=20&t=pvWzTrZKkSofvCkj20FgAA

शानदार फॉर्म में है Virat Kohli

विराट कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में हुए एशिया कप 2022 में कोहली ने 5 मैचों में 92 की औसत से 276 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी भी खेली थी, जो उनके इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक था। बता दें कि विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है।जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। कोहली ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. तीनों ही फॉर्मेट में वह भारत के लिए 71 शतक लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने Virat Kohli,बनाया एक और वर्ल्ड रिकार्ड

Tags

Share this story