विराट कोहली के इस्तीफा के बाद बदल गया अमित शाह के बेटे बीसीसीआई सचिव जय शाह का बयान

 
विराट कोहली के इस्तीफा के बाद बदल गया अमित शाह के बेटे बीसीसीआई सचिव जय शाह का बयान

हाल में ही मीडिया के सामने जय शाह ने यह बयान दिया था कि अभी फिलहाल टीम स्प्लिट कैप्टेंसी को लेकर बिल्कुल भी नहीं सोच रही है और विराट कोहली ही भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे।

यह बयान जय शाह को उस स्थिति में देनी पड़ी जब बीसीसीआई के सदस्य अरुण सिंह धूमल ने कहा था कि, ‘ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। टीम इंडिया का नेतृत्व विराट कर रहे हैं और हम उनका समर्थन कर रहे हैं।’ साथ ही कई मीडिया समूह ने विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने पर स्टोरी की थी।

https://twitter.com/imVkohli/status/1438478585518456832?s=20

अब विराट कोहली टि्वटर पर अपने संन्यास का ऐलान करते हैं तो सचिव जय शाह मीडिया को बताते हैैं कि "छह महीने से बदलाव को लेकर चर्चा जारी थी और तभी से कोहली ये जिम्मेदारी छोड़ने की तैयारी कर रहे थे।

https://youtu.be/Qv3gQNtMaC8

साथ ही टीम इंडिया के आगे के प्लान के बारे में जय शाह कहते हैं कि, “हमारे पास टीम इंडिया के लिए स्पष्ट रोडमैप है। वर्कलोड और आसान बदलाव को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली ने आने वाले विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।”

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: कोहली के इस्तीफा पर बड़ा सवाल?

Tags

Share this story