Olympic में शामिल होगा Cricket? ICC कर रहा तैयारी, BCCI ने किया समर्थन

 
Olympic में शामिल होगा Cricket? ICC कर रहा तैयारी, BCCI ने किया समर्थन

ओलंपिक (Olympics) में क्रिकेट को शामिल करने के लिए पहला कदम उठाया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने खेलों के इस ‘महाकुंभ’ में एंट्री करने के इरादे को लेकर पुष्टि कर दी है.

ICC ने जारी किया बयान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है.

जिसके जिम्मे ओलंपिक 2028 और 2032 में और उसके आलावा आने वाले अन्य ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाए.

BCCI देगा साथ

बीसीसीआई ने कहा है कि अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो भारत इसमें भाग लेगा,
अब टोक्यो ओलंपिक 2020 खत्म होने के बाद 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसलिए भविष्य में क्रिकेट के भी शामिल करने की उम्मीद की जा रही है.

ECB भी होगा शामिल

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रमुख इयान वाटमोर आईसीसी ओलंपिक वर्किंग ग्रुप की अध्यक्षता करेंगे.

उनके साथ आईसीसी की स्वतंत्र निदेशक इंदिरा नूई, जिम्बाब्वे क्रिकेट की प्रमुख तवेंगवा मुकुहलानी, आईसीसी के एसोसिएट सदस्य निदेशक और एशियाई क्रिकेट परिषद के उपाध्यक्ष महिंदा वल्लीपुरम और यूएसए क्रिकेट के अध्यक्ष पराग मराठे शामिल होंगे.

अमेरिका में हो सकता हैं खेल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा, अमेरिका में करीब तीस मिलियन क्रिकेट फैंस रहते हैं, ऐसे में वहां साल 2028 में आयोजित होने वाले ओलंपिक में हम क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश करेंगे.

अगर 2028 में ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो यह काफी अच्छा साबित होगा.

ये भी पढ़ें: Felicitation Ceremony में Neeraj Chopra ने जीता सबका दिल, कहा- ‘ये मेरा मेडल नहीं, पूरे देश का मेडल है’

Tags

Share this story