अश्विन का बड़ा बयान : कोच Ravi Shastri के व्यवहार पर छलका R Ashwin का दर्द
भारतीय क्रिकेट टीम के हाल के परफॉर्मेंस और वाकया पर गौर करें तो भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट टीम से ज्यादा राजनीति की टीम बन कर रह गई है। अभी हाल में ही विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच झूठ फरेब का बयानबाजी हुआ है। यह सब विराट कोहली के कप्तान से हटने के बाद शुरू हुआ।
हालांकि टीम में राजनीति कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली के वक्त ही शुरू हो गया था। अब भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने खुलासा किया है कि पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की एक टिप्पणी के बाद उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्हें “बस के नीचे फेंक दिया गया” था।
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के साथ एक साक्षात्कार में, Ashwin ने बताया कि शास्त्री हमें मानसिक रूप से तोड़ दिया था। अश्विन ने कई बार संन्यास तक पर विचार किया।
इंटरव्यू के दौरान अश्विन से पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 सिडनी टेस्ट में पांच विकेट लेने के बाद भी जब तत्कालीन कोच शास्त्री ने जब कुलदीप यादव को विदेशों में भारत के नंबर 1 स्पिनर बताया तो उन्हें कैसा लगा।
इस सवाल के जवाब पर वो बताते हैं कि, उस वक्त मुझे कुचला हुआ महसूस हुआ। बिल्कुल कुचला हुआ। अगर मुझे लगता है कि मुझे बस के नीचे फेंक दिया जा रहा है, तो मुझे नही पता कैसे उठना चाहिए और कैसे आना चाहिए टीम या टीम के साथी की सफलता का आनंद लेने के लिए एक पार्टी में?”
हालांकि कोच रवि शास्त्री के बारे में पहली बार किसी खिलाड़ी ने कोई वक्तव्य नहीं दिया है। इससे पहले भी रवि शास्त्री के बारे में कई खिलाड़ी कई बात कह चुके हैं। आंकड़े और वाक्य को देखकर लगता है कि रवि शास्त्री एक राजनैतिक और विवादित कोच के रूप में गिने जाएंगे।