R.Ashwin ने 10 विकेट लेने वाले Ejaz Patel पर क्यों कसा तंज? मामला दिलचस्प है

 
R.Ashwin ने 10 विकेट लेने वाले Ejaz Patel पर क्यों कसा तंज? मामला दिलचस्प है

हुनर की प्रशंसा होनी चाहिए चाहे कोई भी हो। ऐसे ही हुनर बाज खिलाड़ी मैं शामिल हो गए हैं एजाज पटेल। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 10 के 10 विकेट झटक दिए। भारत, मुंबई में जन्म लेने वाले एजाज पटेल ने, मुंबई में ही मुंबई के वानखेड़े में अपना पहला मैच खेला और इतिहास रच दिया। इस इतिहास लिखने वाले खिलाड़ी के बारे में अश्विन ने सोशल मीडिया पर कुछ लिखा है।

https://twitter.com/ashwinravi99/status/1467763336368386054?s=20

यह ट्वीट ट्विटर के ही संदर्भ में ही था। इस पूरी सीरीज में आर अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया था। आर अश्विन न न्यूजीलैंड की इस स्पिनर के लिए ट्विटर से अपील की, जिसमें अश्विन ने लिखा कि, "एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 विकेट लिए थे। जिसका ट्विटर अकाउंट कम से कम वेरिफाइड जरूर होना चाहिए।"

WhatsApp Group Join Now

आजकल रियल लाइफ के बाद एक और लाइफ है और वह है सोशल लाइफ। इस लाइफ में वेरीफाइड खास आदमियों को ही मिलता है। उसको इसी खास लोगों में शामिल करने के लिए अश्विन ने यह ट्वीट किया है।

या पूरी सीरीज अश्विन के लिए भी खास रहा। अश्विन के नाम घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अश्विन ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठवें गेंदबाज बन गए। उनसे पहले अनिल कुंबले ने यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया था।

https://youtu.be/-zKJ9PlmZ7E

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ 2021: ग्राउंड्समैन के लिए इस फैसले पर कोच Rahul Dravid पर समस्त देशवासियों को गर्व होगा

Tags

Share this story