ASIA CUP 2023: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने की टीम की घोषणा, जानिए किन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह
ASIA CUP 2023: आखिरकार एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं. टीम का पहला मैच लाहौर में 3 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच में खेला जाएगा. रविवार को जारी किए गए नामों में शराफ़ुद्दीन अशरफ और करीम जनत की घर वापसी भी हुई है, साथ ही दो दिग्गज खिलाड़ियों अजमतुल्लाह उमरजई और वफादार मोमंद को चोट की वजह से टीम से बाहर रखा गया हैं. करीम जनत लगभग 6 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं, बता दें जनत ने अपना अंतिम वनडे मुकाबला फरवरी माह 2017 में खेला था. जिसके बाद वें अब छह साल बाद वापस से वनडे में शामिल हो रहे हैं.
कप्तान की कमान शाहिदी के हाथ
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में सौंपी है, जिनको टीम में शामिल किया गया हैं उनमें हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, फजलहक फारूकी, शराफ़ुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, मोहम्मद सलीम, रियाज हसन, रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ , नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), करीब जनत, गुलबदन नबी, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान का नाम शामिल किया गया हैं.
Here’s AfghanAtalan’s lineup for the ACC Men’s Asia Cup 2023. 🤩#AfghanAtalan | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/kHHmR2GhxO
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 27, 2023
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप का मुकाबला
अब एशिया कप के शुरु होने में मात्र तीन दिन का समय बाकी रह गया हैं. बता दें 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 का यह 16 वां संस्करण हैं. जिसमें सबसे पहले पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल महामुकाबला 17 सितंबर को खेला होगा.
भारत ने पहले ही कर दिया टीम का ऐलान
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा.
बैकअप विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन को रखा गया हैं.