World Championships 2023: भारतीय मेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड , पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में हुई एंट्री
World Championships 2023: इंडियन मेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले जा रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मात्र 2 मिनट 59.05 सेकंड का समय लेते हुए एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. भारतीय टीम ने 9 टीमों के बीच हुए हीट में फाइनल के लिए भी सफलतापूर्वक क्वालिफाई कर लिया हैं. मेंस 4x400 मीटर रिले का फाइनल भारतीय समयानुसार रात 1 बजे खेला जाएगा. टीम ने एशियन के साथ ही नेशनल रिकाॅर्ड भी तोड़ा दिया हैं. बता दें 2020 ओलंपिक में मोहम्मद अनस, नूह निर्मल टॉम,अमोज जैकब और अरोकिया राजीव ने 3:00.25 का नेशनल रिकाॅर्ड बनाया हुआ हैं. बता दे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 अगस्त से 27 अगस्त तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित किया जा रहा हैं.
पिछला 2:59.51 सेकेंड का एशियन रिकॉर्ड टूटा
भारतीय पुरुष मेंस की 4x400 मीटर रिले टीम ने एशियन रिकॉर्ड के साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया हैं. बता दे पिछला एशियन रिकॉर्ड 2:59.51 सेकेंड तक का था. जो जापान के नाम दर्ज था. वहीं पिछला नेशनल रिकॉर्ड (national record) जो 2020 में जापान की राजधानी टोक्यो ओलिंपिक में 3:00.25 सेकेंड का बना था. वह भी टूट गया हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत की बधाई देते हुए लिखा कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अविश्वसनीय टीम कार्य किया हैं. अमोज, अनस, मुहम्मद अजमल और राजेश रमेश ने M 4X400 मीटर रिले में एक नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. जिसे भारतीय एथलेटिक्स के लिए सचमुच ऐतिहासिक, विजयी वापसी के रूप में याद किया जाएगा.
Incredible teamwork at the World Athletics Championships!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2023
Anas, Amoj, Rajesh Ramesh and Muhammed Ajmal sprinted into the finals, setting a new Asian Record in the M 4X400m Relay.
This will be remembered as a triumphant comeback, truly historical for Indian athletics. pic.twitter.com/5pRkmOoIkM
अमेरिका ने किया प्रथम स्थान हासिल
भारतीय टीम के अमोज जैकब, मुहम्मद अनस याहिया, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की टीम ने बिते शनिवार को हंगरी के बुडापेस्ट में नौ टीमों के मध्य दूसरा स्थान हासिल किया था. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) 2:58.47 सेकेंड के समय के साथ पहले स्थान पर रहा.