ASIA CUP 2023: श्रीलंका को छोड़कर सभी ने की टीमों की घोषणा, जानिए अब तक घोषित टीमों के बारे में...
ASIA CUP 2023: एशिया कप में हिस्सा ले रही टीमों में मेजबान श्रीलंका को छोड़कर सभी ने टीमों का ऐलान कर दिया हैं माना जा रहा हैं कि श्रीलंका भी आगामी एक- दो दिन में अपनी टीम का ऐलान कर सकता हैं. बता दें इस बार एशिया कप क्रिकेट का 16 वां आयोजन हैं जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं. एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला 30 अगस्त से मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल की टीमों के बीच खेला जाएगा. बता दें पाकिस्तान में चार मुकाबले खेले जाएँगे, तो बाक़ी के मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे.
अब तक घोषित टीमों में किस-किस खिलाड़ी को मिलेंगा मौका
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सबसे पहले बात भारत की जाए तो भारतीय शीर्ष नेतृत्व ने अपने इन दिग्गज खिलाड़ियों पर भरोसा जताया हैं...
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा. साथ ही बैकअप विकल्प के तौर पर विकेटकीपर संजू सैमसन को मौका मिल सकता हैं.
Get ready to witness cricketing brilliance as India unveils its power-packed squad for the upcoming Men's ODI #AsiaCup2023!
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 21, 2023
The mix of experience and youth, guided by stellar leadership, is primed to dominate the cricketing arena! 🇮🇳#ACC pic.twitter.com/ch6Fj6fQG6
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, उसामा मीर, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, आगा अली सलमान, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ.
एशिया कप में बांग्लादेश के शामिल होने वाले दिग्गज
शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, शेख मेहदी हसन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तंजीद तमीम, तौहीद हृदॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद.
एशिया कप के लिए घोषित नेपाल की टीम
रोहित पौडेल (कप्तान), करण केसी, कुशल माला, प्रतीश जीसी, कुशल भुर्तेल, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, भीम शारकी, आसिफ शेख, अर्जुन सौद, सोमपाल कामी, गुलशन झा, संदीप लामीक्षाने, ललित राजबंशी, श्याम धाकल, संदीप जोरा, किशोर महतो.
यह भी पढे़ं: PAK vs AFG: एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने जीता महामुकाबला, अफगानिस्तान को दी कड़ी पटखनी