PAK vs AFG: एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने जीता महामुकाबला, अफगानिस्तान को दी कड़ी पटखनी
PAK vs AFG: एशिया कप के शुरू होने में चार दिन का समय शेष रह गया हैं लेकिन एशिया कप (Asia cup) से पहले ही पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 59 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सबको चौका दिया हैं. इसके अलावा पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान को पटखनी देते हुए सूपड़ा साफ कर दिया. एशिया कप से पहले पाकिस्तान की यह जीत टीम में हौसला बुलंद कर देने वाली है. अफगानिस्तान का पाकिस्तान के खिलाफ जीत फतेह करने का सपना एक बार फिर सपना ही रह गया हैं.
अफगानिस्तान की टीम का रहा बेहद खराब प्रर्दशन
पाकिस्तान की टीम ने 269 रनों का टारगेट अफगानिस्तान को दिया था. लेकिन अफगानिस्तान की टीम का परफॅारमर्स शुरुआत से ही खराब हो गया. ओपनर खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज मात्र पांच रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके बाद इब्राहिम जदरान की बारी आई तो वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. तीसरे वनडे में पाकिस्तान को पहले खेलने का मौका मिला था जिसमें खेलते हुए पाक टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 268 रन बनाए. इसके मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने 48.4 ओवर में 209 रन ही हासिल कर सकी.
I never had any doubt about it with my team. AlhumduLillah. 🔝
— Babar Azam (@babarazam258) August 26, 2023
Great results with contributions from everyone. #PakistanZindabad 🇵🇰 pic.twitter.com/C7I8xg95lx
पाकिस्तान टीम ने खेली तूफानी पारी
पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ूी मुजीब उर रहमान ने केवल 37 गेंदों में 64 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के निकले. तो वहीं रहमान ने फरीद मलिक के साथ 9वें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी पारी खेली और 200 के स्कोर को पार किया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट शादाब खान ने लपके. साथ ही मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, और फहीम अशरफ ने भी दो-दो चटकाए. आगा सलमान को भी एक विकेट की सफलता हाथ लगी. पाकिस्तान के सुपरस्टार खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम ने 60 रन और मोहम्मद रिजवान ने 67 रन के साथ अर्धशतकों की बारिश करते हुए 50 ओवर में 268 रन बनाए. इनके अलावा आगा सलमान ने 38 और मोहम्मद नवाज ने 30 रनों की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढे़ं : IBSA World Games:भारतीय महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण पदक, पीएम मोदी ने कहा- यह एक स्मारकीय उपलब्धि