Asia Cup 2023:एशिया कप की तैयारियों को लेकर टीम इंडिया का 6 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप शुरू
Asia cup 2023:आगामी 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. गुरुवार, 24 अगस्त से अलूर के कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के थ्री ओवल परिसर में भारतीय टीम का कैम्प शुरू हो गया है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए 18 खिलाड़ियों में से 14 बेंगलुरु पहुंच गए है.इसके अलावा आयरलैंड से आने के बाद शुक्रवार से संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह,प्रसिद्ध कृष्णा , तिलक वर्मा भी उनके साथ शामिल होंगे. यह कैम्प छह दिन का होगा, जिसमें हाल ही वेस्टइंडीज सीरीज में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की फिटनेस सहित मुख्य चीजों पर फोकस किया जाएगा.
केएल राहुल की फिटनेस को लेकर संशय अभी बरकरार
अभी भी केएल राहुल को लेकर चर्चा है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है, इसलिए कैम्प में राहुल की फिटनेस पर नजर रखी जाएगी. राहुल को एशिया कप में जगह दी गई है लेकिन उनको लगी एक चोट की वजह से एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों में खेलना संदिग्ध हो गया है. सोमवार (21 अगस्त) को टीम की घोषणा करते हुए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने राहुल के पूरी तरह फिट होने की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA)की चिकित्सक टीम केएल राहुल के बल्लेबाजी से खुश है, हालांकि उनकी विकेटकीपिंग की सावधानी से निगरानी की जा रही है. बता दे कि पिछले कुछ सप्ताह पहले NCA में प्रैक्टिस मैच के बाद उन्होंने दर्द की शिकायत की थी.
एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
भारतीय टीम का एशिया कप में पहला मुकाबला 2 सितंबर को पल्लेकेले में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. टीम इंडिया एशिया कप के लिए 30 अगस्त को ही बेंगलुरु से कोलंबो के लिए रवानगी ले सकती है. हालांकि अभी ये तय नहीं हो हुआ है.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शुबमन गिल,जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा,श्रेयस अय्यर, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर
ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी पर संजू सैमसन को रखा गया है.
यह भी पढे़ं: Jasprit Bumrah ने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतकर, प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब किया अपने नाम