Asia cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए नेपाल को 238 रनों से दी मात, कप्तान बाबर ने खेली शानदार पारी
Asia cup 2023: पाकिस्तान ने अपना एशिया कप में आगाज शानदार तरीके से किया हैं. टीम ने मुकाबले में नेपाल को 238 रनों के काफी अंतर से हराते हुए पटखनी दी है, इस मुकाबले में यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत हैं. मुल्तान के खेल स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए. इसके जवाब में नेपाल की टीम ने केवल 23.4 ओवर में 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की जीत के लिए कप्तान इफ्तिखार अहमद,बाबर आजम और शादाब खान अहम माने जा सकते हैं.
कप्तान बाबर आज़म ने शानदार खेलते हुए अपनी शतक पारी को पूरा किया हैं उनके शानदार प्रदर्शन (performence) की बदौलत पाकिस्तान ने नेपाल के सामने अपनी पारी में 343 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 342 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम ने शानदार मैच खेला.
मुल्तान के मैदान पर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 131 बॉल पर 151 रन बनाए, जबकि इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रनों का योगदान दिया. दोनों के बीच 214 रनों की पार्टनरशिप रही. मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने 44 रनों का योगदान दिया. बाबर ने अपनी पारी में 131 गेंद खेली और 14 चौके के अलावा 4 छक्के भी लगाए. इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmad) ने 71 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के भी जमाए.
बाबर आजम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
पाकिस्तान (Pakistan) ने 7 वें ओवर तक दोनों ओपनर्स (openers) के विकेट के गंवा दिए. तीसरे नंबर पर बाबर आजम और चौथे नंबर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान बैटिंग करने आए. दोनों ने पाकिस्तान की पारी संभाली और 75 गेंद पर फिफ्टी पार्टनरशिप(Fifty Partnership) पूरी की. रिजवान 24वें ओवर में 44 रन बनाकर रन लेते हुए रन आउट हो गए. और इसी के साथ दोनों की साझेदारी वाली जोड़ी खत्म हो गई. रिजवान ने आजम के साथ 106 गेंद पर 86 रनों की पार्टनरशिप की. इस साझेदारी में बाबर ने 36 रन जोड़े.
बाबर ने खेली रिकाॅर्ड तोड़ पारी
बाबर सबसे तेज 19 शतक जमाने वाले बैटर बने. बाबर ने 102 पारियों में इतने शतक जमाए हैं. उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 104 पारियों में 19 शतक जमाए थे. इसके अलावा भी उन्होंने कई दिग्गज खिलाडि़यो के रिकॅार्ड तोडे़ हैं.
Babar Azam has 19 hundreds & 28 fifties from just 102 innings in ODI.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2023
- Truly a great in ODIs.....!!!!pic.twitter.com/TlEHi97WJP
इस तरह गिरे पाकिस्तान के विकेट
1) फखर जमान ने 14 रन बनाकर छठे ओवर की तीसरी बॉल पर करण केसी ने विकेटकीपर आसिफ शेख के हाथों कैच करवाया. एंगल बनाती गुड लेंथ बॉल को फ्रंट फुटपर खेलना चाहते थे, हालाँकि गेंद हल्का एज लेकर विकेटकीपर के हाथों में पहुंच गई. जिसके बाद उन्होंने तुरंत कैच पकड़ लिया.
2) इमाम-उल-हक 5 रन बनाकर रनआउट हुए हो गए. शायद वे बॉल को मिडऑफ की ओर खेलकर लेना चाहते थे, रोहित ने अपनी राइट साईड की ओर दौड़कर बॉल उठाई और नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो मारा, तब इमाम क्रीज से बाहर थे, ऐसे में वह आउट होकर चल दिए.
3) मोहम्मद रिजवान 44 रन बनाकर 24वें ओवर की नंबर चार बॉल पर एक रन लेने के प्रयास में रनआउट हो गए. रिजवान ने कवर्स पर शॉट खेलकर रन लेना चाहा, हालाँकि दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सीधा थ्रो मार कर रिजवान को पवेलियन (pavilion) भेज दिया.
4) सलमान अली आगा मात्र 5 रन के साथ 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर संदीप लामिछाने ने कुशल भुर्तेल के हाथों कैच करवाया. सामने की बॉल को रिवर्स करना चाहते थे, पर कामयाब नहीं हुए और शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े भुर्तेल को कैच करा बैठे.