Asia cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से दी शिकस्त, असालंका-समरविक्रमा के अर्धशतक, कौनसी टीम का कैसा रहा प्रदर्शन, जानिए

 
asia cup 2023

Asia cup 2023: श्रीलंका ने एशिया कप 2023 में अपनी जीत का शानदार आगाज किया हैं, श्रीलंका की टीम ने ग्रुप-बी के पहले मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देते हुए हराया हैं. कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 42.4 ओवर में 164 रन के साथ पूरी टीम ऑलआउट हो गई. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 165 रनों का टारगेट केवल 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान के साथ हासिल कर लिया. तेज गेंदबाज मथीश पथिराना प्लेयर ऑफ द मैच (player of the match) रहे.

पावरप्ले में दोनों टीमें रहीं औसत 

पावरप्ले में दोनों टीमें ( बांग्लादेश-श्रीलंका ) औसत रहीं. दोनों टीमों ने 50 रन से कम स्कोर किया और ओपनर्स के विकेट गंवाए, हालाँकि विकेट गंवाने के मामले में बांग्लादेशी टीम श्रीलंका से बेहतर रही. बांग्लादेश ने शुरूआत के 10 ओवर में दो विकेट पर 34 रन बनाए, जबकि श्रीलंका टीम ने 44 रन पर तीन विकेट गंवा दिए.

WhatsApp Group Join Now

शान्तो-ह्रदॉय ने खेली साझेदारी पारी

मात्र 36 रनों पर ही तीन विकेट के बाद तौहीद ह्रदॉय और नजमुल हसन शान्तो ने अपनी बांग्लादेशी पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 80 बॉल पर 59 रनों की साझेदारी पारी खेली. आखिर में इस साझेदारी को दासुन शनाका ने आउट के साथ तोड़ा. शान्तो ने 89 रनों की अर्धशतकीय पारी जबरदस्त खेली. उन्होंने इस वनडे करियर का तीसरा भी अर्धशतक जमाया. नजमुल हसन शान्तो (Nazmul Hasan Shanto) ने 122 बॉल की पारी में 72.95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 7 चौके भी जमाए. हालाँकि शेष खिलाड़ी कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर सके. श्रीलंकाई टीम की ओर से मथीश पथिराना (Mathish Pathirana) ने चार विकेट चटकाएं. जबकि महीश तीक्षणा को दो विकेट की सफलता हाथ लगी.


श्रीलंका के इन दो दिग्गजों ने संभाला मोर्चा 

श्रीलंका टीम की शुरुआती पारी खराब रहीं, हालाँकि टीम के पास 165 रनों का छोटा टारगेट था. टीम के ओपनर्स 15 रन के स्कोर पर ही पवेलियन को लौट गए. टीम ने तीसरा विकेट भी 43 रनों पर ही गंवा दिया. यहां से सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका (Sadira Samarawickrama and Charith Asalanka) ने श्रीलंका की अपनी पारी को संभाला. और दोनों ने चौथे विकेट के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की. सदीरा ने 60 बाॅल पर अपने 50 रन बनाए.

श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश को किया ऑल आउट 

बता दे इस बार श्रीलंका टीम ने वनडे मुकाबले में लगातार 11वां मुकाबले में भी सफलता हासिल की हैं. ये टीम की सबसे लम्बी विनिंग स्ट्रीक (winning streak) मानी जा सकती है. इससे पहले टीम ने 2 बार लगातार 2004 में और दूसरी बार 2013 से 2015 के बीच 10-10 मुकाबले जीते थे. श्रीलंका ने अब तक के 11 मुकाबलों में हर बार विपक्षी टीम को ऑल आउट भी किया है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड भी तोड़ा हैं.

दोनों देशों की प्लेइंग टीम

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन शेख, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तंजीद हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शोरिफुल इस्लाम और तौहीद ह्रदॉय.

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा,​​ पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मथीश पथिराना और कसुन रजिथा.

यह भी पढे़ं : Asia cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए नेपाल को 238 रनों से दी मात, कप्तान बाबर ने खेली शानदार पारी
 

Tags

Share this story